scriptरामगोपाल बोले- नई पार्टी का सवाल ही नहीं, सपा अखिलेश की है | Ram Gopal said Akhilesh Yadav is samajwadi party's rashtriya adhyaksh hindi news | Patrika News
लखनऊ

रामगोपाल बोले- नई पार्टी का सवाल ही नहीं, सपा अखिलेश की है

रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की ही है…

लखनऊJan 11, 2017 / 03:04 pm

Hariom Dwivedi

Ramgopal

Ramgopal

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में कलह चरम पर है, लेकिन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव कहते हैं वे सब ठीक कर देंगे। बुधवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत में मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव के कहने पर ही अखिलेश पार्टी को तोड़ना चाह रहे हैं।

मुलायम सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि नई पार्टी बनाने का सवाल ही नहीं, समाजवादी पार्टी अब अखिलेश यादव की है। कार्यकर्ताओं से बातचीत में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को उन्होंने काफी संघर्ष के बाद पार्टी खड़ी की है, अब लोग इसे तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर पार्टी को टूटने नहीं देंगे।


पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने अखिलेश यादव को रामगोपाल यादव से सतर्क करते हुए कहा कि आपको हमने मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर दिया है। आपको विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने साफ किया कि वह किसी भी कीमत पर पार्टी को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भी मेरी है, चुनाव चिह्न भी मेरा है कार्यकर्ता भी मेरे हैं।

Hindi News / Lucknow / रामगोपाल बोले- नई पार्टी का सवाल ही नहीं, सपा अखिलेश की है

ट्रेंडिंग वीडियो