scriptवरुण गांधी पर लटकी तलवार, नरेंद्र मोदी नाखुश, जा सकते हैं बाहर | PM Modi angry from BJP MP Varun Gandhi after projecting face of CM in UP Election 2017 | Patrika News
लखनऊ

वरुण गांधी पर लटकी तलवार, नरेंद्र मोदी नाखुश, जा सकते हैं बाहर

सीएम चेहरा के उम्मीदवार माने जा रहे सुल्तानपुर के बीजेपी सांसद वरुण गांधी के सितारे गर्दिश में हैं, नरेंद्र मोदी वरुण से खफा चल रहे हैं

लखनऊJun 14, 2016 / 02:50 pm

Santoshi Das

varun gandhi and modi

varun gandhi and modi

लखनऊ.सीएम चेहरा के उम्मीदवार माने जा रहे सुल्तानपुर के बीजेपी सांसद वरुण गांधी के सितारे गर्दिश में हैं। पहले तो बीजेपी द्वारा उन पर प्रतिबन्ध और फिर अब नरेंद्र मोदी की नाराज़गी उनकी छवि को पार्टी में खराब कर रही है। वरुण सीएम चेहरे की वजह से लगातार विवादों में घिर रहे हैं। कभी उनका ट्विटर पर खुद को उत्तर प्रदेश का सीएम चेहरा बताना तो कभी बिना अनुमति के इलाहाबाद में बीजेपी सम्मलेन में खुद के पोस्टर लगवाना। इन विवादों से पीएम नरेंद्र मोदी वरुण से खफा चल रहे हैं।

varun gandhi



दरअसल वरुण गांधी का इलाहाबाद में जाकर सभा करने के बाद से बीजेपी में उनको लेकर विवाद होने लगा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और उनके बीच चल रही तनातनी का हाल यह है की उन पर लगे के बावजूद इलाहाबाद में आयोजित बीजेपी कार्यक्रम में शहर वरुण गांधी के पोस्टर से पट गया था।

वरुण के सीएम पद की दावेदारी को लेकर कई कार्यकर्ता उनके पक्ष में बोलते नज़र आये। कार्यक्रम में नारेबाजी भी हुई। इससे नरेंद्र मोदी वरुण के काफी नाराज़ हैं। वरुण गांधी के पोस्टर लगाने वाले और उनके सीएम पद को लेकर नारेबाज़ी करने वालों की बीजेपी ने छुट्टी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को संगम नगरी में हुए इस विवाद की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं को फटकार पड़ी है। कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजी है की आखिर बिना अनुमति के वरुण गांधी के पोस्टर कैसे छपे?

varun gandhi

इलाहाबाद सम्मलेन में अंडे और सड़े टमाटर फेंकवाने का आरोप

बाग़ी तेवर दिखा रहे वरुण पर कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से नारेबाजी के साथ ही अंडे और सड़े टमाटर फेंकवाने का भी आरोप लगा है। वरुण की शिकायत कई कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद से भी की। फिलहाल इस बारे में बीजेपी का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है लेकिन बीजेपी में वरुण के खिलाफ हवा तेज़ी से बह रही है।

यह भी पढ़ें-वरुण गांधी बोले, UP में उनसे बेहतर नहीं कोई CM Face!

बाहर का रास्ता दिखा सकती है बीजेपी
जिस तरह से वरुण गांधी के तेवर बागी हो रहे हैं और मामला पीएम मोदी तक पहुंच गया है उसको देख अब लगने लगा है की वरुण सुधरे नहीं तो बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से जब इस बारे में लखनऊ में पुछा तो उन्होंने बताया की पार्टी के खिलाफ कोई जाएगा उसको छोड़ा नहीं जायेगा। पार्टी के हर फैसले आलाकमान करती है और उनके आदेश के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। सूत्रों की मानें तो केशव प्रसाद मौर्या ने पोस्टर विवाद में सीधे वरुण गांधी को ज़िम्मेदार ठहराया है। अब देखना यह है की मेनका गांधी के लाडले को पार्टी किस तरह से हैंडल करती है?

varun gandhi


वरुण गांधी का कांग्रेस में जाने की भी फ़ैल चुकी है हवा
बीजेपी में दिग्गजों की नाराज़गी जग जाहिर होते ही वरुण का बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने की बात भी उठ चुकी है। हालांकी इस बात को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कोरी अफवाह बताई। कहा यह जा रहा है की वरुण कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरा बनेंगे। सूत्रों का कहना है की जिस तरह से कांग्रेस को वरुण की जरुरत है उसी तरह वरुण को सीएम बनने के लिए कांग्रेस की जरुरत है। इस बीच मेनका और सोनिया गांधी के रिश्ते भी सुधर रहे हैं।


यह भी पढ़ें-यूपी में Congress की नईया पार लगाने के लिए PK का मन्त्र,खत्री को ना जितिन को हां

Hindi News / Lucknow / वरुण गांधी पर लटकी तलवार, नरेंद्र मोदी नाखुश, जा सकते हैं बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो