scriptपूर्वोत्तर रेलवे में लगी 34वीं पेंशन अदालत | North Eastern Railway organized 34th Pension Adalat | Patrika News
लखनऊ

पूर्वोत्तर रेलवे में लगी 34वीं पेंशन अदालत

19 भूतपूर्व कर्मचारियों, आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए तथा संबंधित बैंक को सही भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया।

लखनऊJul 15, 2016 / 08:42 pm

Sudhir Kumar

Pension Adalat of North Eastern Railway

Pension Adalat of North Eastern Railway

लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सभागार कक्ष में शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक सिंह की अध्यक्षता में 34वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में कुल 120 भूतपूर्व कर्मचारियों, आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 113 आवेदकों के दावे जांच में सही पाये गये तथा उन्हें या उनके आश्रितों को 13,65,700 की धनराशि का भुगतान आरटीजीएस (RTGS) द्वारा किया गया। जबकि 19 भूतपूर्व कर्मचारियों, आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए तथा संबंधित बैंक को सही भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्राप्त आवेदनों में तीन पेंशनरी लाभ से संबंधित नहीं पाये गए अथवा पार्टी एकाउण्ट पर लम्बित थे, फिर भी उनकी समीक्षा करके भूतपूर्व कर्मचारियों, आश्रितों को उत्तर दिए गए। इसके अतिरिक्त चार मामलों में दावा मान्य नहीं पाया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल अपने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सतत जागरुक है, उनके समापक भुगतान को समय से कराने हेतु प्रतिबद्ध है। सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को अन्तिम दिन समापक धनराशि का भुगतान करा दिया जाता है। इस अवसर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी यूपी सिंह, मण्डल वित्त प्रबंधक आरसी सिंह, सहायक मण्डल वित्त प्रबंधक केके श्रीवास्तव, जन संपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Hindi News/ Lucknow / पूर्वोत्तर रेलवे में लगी 34वीं पेंशन अदालत

ट्रेंडिंग वीडियो