scriptअमेरिकी अखबार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया हिंदू उग्रवादी  | New York Times American newspaper said Yogi Adityanath a Hindu extremist | Patrika News
लखनऊ

अमेरिकी अखबार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया हिंदू उग्रवादी 

अमेरिकी की प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिन्दू उग्रवादी करार दिया है। 

लखनऊJul 14, 2017 / 05:02 pm

shatrughan gupta

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

लखनऊ. अमेरिकी की प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिन्दू उग्रवादी करार दिया है। ‘राजनीति की सीढय़ां चढ़ता एक फायरब्रांड हिन्दू पुजारीÓ शीर्षक से प्रकाशित ऑर्टिकल में यूपी सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिन्दू युवा वाहिनी (हिंयुवा) का सरगना बताया गया है। अखबार ने हिंयुवा को आतंकी संगठन के रूप में भी पेश किया है। आर्टिकल में लिखा गया है कि भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में एक महंत को शासन करने के लिए चुना गया है। उसके भाषणों में नफरत होती है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को अधिकांश लोग योगी कहकर बुलाते हैं। योगी की पहचान एक मंदिर के महंत के रूप में है।


अखबार में आगे लिखा है कि मुसलमानों द्वारा ऐतिहासिक गलतियों का बदला लेने के लिए युवाओं की सेना का निर्माण करने वाला ये नेता परंपरावाद के लिए कुख्यात है। उन्होंने मुसलमान शासकों की ऐतिहासिक गलतियों का बदला लेने के लिए हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया है। ऑर्टिकल में योगी को मुसलमानों के खिलाफ बताया गया है।


आर्टिकल में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक सफर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति पर भी काफी कुछ लिखा गया है। अमेरिकी अखबार ने योगी के मुख्यमंत्री बनने पर भारतीय मीडिया में उनके गुणगान का भी खुलकर मजाक उड़ाया है। अखबार में लिखा है कि न्यूज चैनलों पर दिखाई जा रही बातों से इतर योगी आदित्यनाथ की पहचान एक ऐसे पुजारी की है, जो हिंदुओं में मिलिटेंसी और जातिवाद का हिमायती है। अखबार में आगे लिखा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुसलमान शासकों के अत्याचार के लिए युवाओं का एक संगठन हिन्दू युवा वाहिनी बनाया हुआ है। योगी अधिकतर रैलियों में चिल्ला-चिल्ला कर कह चुके हैं कि हम धार्मिक युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। 


वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ को चुनने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को अखबार ने आश्चर्यजनक बताया है। अखबार ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि नरेंद्र मोदी तीन साल पहले सत्ता में आए थे तो वो विकास करने की बात कहते थे, लेकिन अब भारत को ‘हिन्दू राष्ट्रÓ में बदलने के अभियान ने मोदी के विकास के एजेंडे को पीछे छोड़ दिया है और उनकी सरकार में देश के 17 करोड़ मुसलमान सामाजिक और माली तौर पर हाशिए पर जा पहुंचे हैं। अखबार ने लिखा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषणों में नफरत दिखाई देती है।

Hindi News / Lucknow / अमेरिकी अखबार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया हिंदू उग्रवादी 

ट्रेंडिंग वीडियो