लखनऊ. समाजवादी पार्टी में लगभग समझौता हो गया है। मुलायम सिंह यादव अखिलेश को समाजवादी पार्टी का अगला मुख्यमंत्री बनाने पर राजी हो गए हैं। अखिलेश की बेटियों ने बाप-बेटे के बीच रिश्तों की डोर बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सूत्रों की मानें तो एक दिन मुलायम ने अखिलेश की 10 वर्षीय बेटी टीना को चिढ़ाते हुए कहा कि तुम्हारा बाप बहुत जिद्दी है। बात ही नहीं सुनता। दोनों ने यह बात अपने पापा अखिलेश को बताई। मुलायम की बात सुनकर अखिलेश खूब हंसे और कहा- हां तो मैं हूं ही।
सूत्रों के मुताबिक, मुलायम और अखिलेश में समझौता हो गया है। मुलायम को सपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने और अखिलेश को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर सहमति बनी है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने कई बार कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधानमंडल दल के नेता तय उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री तय करेंगे। फिलहाल समझौते पर अंतिम मुहर लगना बाकी है।
समाजवादी पार्टी में जब पिता-पुत्र के बीच वर्चस्व की जंग चरम पर थी। अखिलेश की दोनों बेटियां अपने दादा के संग वैसे ही खेलती थीं, जैसे कि पहले। दोनों बेटियां अदिति और टीना अपने दादाजी (मुलायम) से पहले की तरह ही जाकर लिपट जाती थीं। बाप-बेटे में क्या चल रहा है मुलायम ने कभी इस तल्खी का अहसास अपनी पोतियों को नहीं होने दिया। पहले की तरह दादा और पोतियां खेलती रहीं। दोनों बेटियां सियासी खींचतान की परवाह किए बिना अक्सर अपने दादा मुलायम सिंह से मिलने जाती रहीं।
Hindi News / Lucknow / मुलायम की पोती ने बताई ‘दादा’ की बात, खिलखिलाकर हंस पड़े अखिलेश