scriptGood News : होली पर जा सकेंगे घर, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच दूर करेगा मुश्किलें | Many coaches will increase in Train on Holi | Patrika News
लखनऊ

Good News : होली पर जा सकेंगे घर, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच दूर करेगा मुश्किलें

अगर आप होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको दिल्‍ली-लखनऊ रूट की उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं

लखनऊMar 08, 2016 / 11:55 am

Ruchi Sharma

 cross 1.5 million jewelry

Ahmedabad x. AC coaches of cross 1.5 million jewelry

लखनऊ.अगर आप होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको दिल्‍ली-लखनऊ रूट की उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। उत्तर रेलवे ने दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें रेलवे एसी सुपरफास्ट, पदमावत समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। कोच लगाए जाने के बाद वेटिंग वाले यात्रियों की सीट अपने आप कन्फर्म हो जाएगी। सीनियर डीसीएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि साथ ही रेलवे लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त कोच लगाया है।

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच
12429 एसी सुपरफास्ट (17 से 31 मार्च तक थर्ड एसी)
12430 एसी सुपरफास्ट (18 मार्च से 1 अप्रैल थर्ड एसी)
14008 सदभावना एक्स. (15 से 31 मार्च स्लीपर)
14007 सदभावना एक्स. (16 मार्च से 1 अप्रैल स्लीपर)
14016 सदभावना एक्स. (18 से 27 मार्च स्लीपर)
14015 सदभावना एक्स. (21 से 30 मार्च स्लीपर)
14205 फैजाबाद-दिल्ली (14 से 31 मार्च स्लीपर)
14206 दिल्ली-फैजाबाद (17 मार्च से 3 अप्रैल स्लीपर)
14207 पदमावत एक्स. (16 मार्च से 2 अप्रैल स्लीपर)
14208 पदमावत एक्स (15 मार्च से 1 अप्रैल स्लीपर)
12231 चंडीगढ़ एक्स. (14 से 31 मार्च स्लीपर)
12232 चंडीगढ़ एक्स. (17 मार्च से 3 अप्रैल स्लीपर)
14217 ऊंचाहर एक्स. (16 मार्च से 2 अप्रैल स्लीपर)
14218 ऊंचाहार एक्स. (15 मार्च से 1 अप्रैल स्लीपर)

Hindi News / Lucknow / Good News : होली पर जा सकेंगे घर, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच दूर करेगा मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो