लखनऊ. लखनऊ के साथ साथ उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में मेट्रो को चलाने के अखिलेश के प्रयास तेजी पकड़ रहे हैं। उसी दिशा में आज मेरठ और आगरा के मेट्रो प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत की गई। यह रिपोर्ट श्री आलोक रंजन मुख्य सचिव को एलएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्ट कुमार केशव ने सदाकान्त, प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, श्री मुकेष मिततल, सचिव वित, श्री आलोक सिन्हा, आयुक्त, मेरठ डिवीजन, श्री पंकज कुमार, जिलाधिकारी, आगरा एवं आगरा विकास प्राधिकरण, मेरठ विकास प्राधिकरण की मौजूदगी में पेश की। इस डीपीआर के पेश हो जाने के बाद दोनों जिलों में मेट्रो के निर्माण की पहल के रूप में देखा जा रहा है।
जल्द मिलेगी मंजूरी
उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी सरकार इन जिलों में जल्द से जल्द मेट्रो के काम को शुरू करने की दिशा में मंजूरी दे देगी। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए श्री आलोक रंजन ने कहा, राज्य सरकार अब शीघ्र ही आगरा व मेरठ मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिये डीपीआर को मंजूरी दे देगी जो राज्य के इन महत्वपूर्ण शहरों में मेट्रो लाने का रास्ता खोल देगा। आगे उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि एलएमआरसी के समन्वय के तहत मेसर्स राईट्स तैयार करने एवं प्रस्तुत करने में समक्ष हुआ, उन्होंने लखनऊ मेट्रो मेसर्स राईट्स, एडीए व एमडीए की इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करने में व्यापक प्रयासों की सराहना की।
एलएमआरसी को मिली है जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने लखनऊ मेट्रो रेल निगम (एलएमआरसी) को उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहरों कानपुर, वाराणसी, मेरठ और आगरा में मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए ‘‘संयोजक‘‘ की जिम्मेदारी सौंपी है। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) और मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) आगरा और मेरठ में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के डीपीआर को तैयार करने में नोडल एजेसियों के तौर पर काम किया है।
मेरठ मेट्रो की डीपीआर में 35 किमी0 की कुल लम्बाई
इस अवसर पर बोलते हुये श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेषक, एलएमआरसी ने कहा मेरठ मेट्रो डीपीआर में 35 किमी0 की कुल लम्बाई में 2 खंडो की परिकल्पना की गयी है। प्रथम खंड में 20 किमी0 की लम्बाई शामिल है जो 12.8 किमी0 पार्तापुर्तो मोदीपुरम कवरिंघम का एलीवेटेड स्ट्रेच एवं 7.2 किमी0 भूमिगत भाग के रूप में होगा। दूसरा खंड 15 किमी0 की लम्बाई का है जो श्रद्वा पूरी से जाग्रती बिहार तक है में 10.7 किमी एलीवेटेड भाग एवं 4.3 किमी0 का भूमिगत भाग होगा।
आगरा मेट्रो डिपीआर में भी 30 किमी0 की कुल लम्बाई
उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो डिपीआर में भी 30 किमी0 की कुल लम्बाई के साथ 2 खंडो की परिकल्पना की गयी है। पहला खंड जो सिकन्दरा से ताज ईस्ट तक होगा में कुल 14 किमी0 है जिसमें एलीवेटेड भाग व 6.4 किमी0 का एवं अन्डरग्राउंड भाग 7.6 किमी0 निर्धारित हुआ है। उन्होंने आगे कहा हालांकि दूसरा खंड आगरा कैन्ट से कालिन्दी विहार तक 16 किमी0 का पूरी तरह से एलीवेटेड मेट्रो खंड होगा।
ये होगी लागत
आगरा एवं मेरठ मेट्रो परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कुल लागत क्रमषः 10830 करोड़ एवं 10544 करोड़ सभी करों व शुल्कों सहित अनुमानित है। भारत सरकार एवं उ0प्र0 की सरकार के बीच संयुक्त उद्यम के तहत इन परियोजनाओं में भी 50-50 इक्विटी भागीदारी की परिकल्पना की गयी है।
Hindi News / Lucknow / मेरठ और आगरा में मेट्रो निर्माण के लिए आज पेश किया गया डीपीआर, जाने कितना लंबा होगा रूट