scriptकपिल की टीम संग लखनवाइट्स ने जमकर लगाए ठहाके | Kapil sharma did promotion of his new show in lucknow | Patrika News
लखनऊ

कपिल की टीम संग लखनवाइट्स ने जमकर लगाए ठहाके

कपिल शर्मा ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दर्शकों को जमकर गुदगुदाया

लखनऊMar 17, 2016 / 11:11 am

Prashant Srivastava

kapil

kapil

लखनऊ. अपने नए शो के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दर्शकों को जमकर गुदगुदाया। इस दौरान उनके साथ उनकी टीम भी थी। कपिल की कॉमेडी को लखनवाइट्स ने जमकर एंजॉय किया। इस दौरान कपिल ने कहा का कि उनकी तमन्ना है कि अब पीएम मोदी उनके शो में आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की स्टोरी बहुत ही इंटरेस्टिंग है जहां आज के युवा जरा सी परेशानी होने पर नशेबाजी के आदि हो जाते है वहीं उनको मोदी जी से सीख लेनी चाहिए। जो उनका बैकग्राउंड है वहां से निकलकर सबसे बड़े लोकतंत्रिक देश का प्रधानमंत्री बनना बहुत ही बड़ी बात है। वे इस बार अपने शो पर पॉलीटिशंस को भी बुलाना चाहते हैं।

सोशल साइट पर संभल कर लिखें लोग

कपिल शर्मा ने कहा कि उनको सबसे ज्यादा पालिटिकल लीडर जो पसंद है वो लालू है क्योकि उनके बोलने का अंदाज ही लोगों को हसा देता है। अगर लालू शो में आये तो मेरे ख्याल से वो सबसे ह्यूमरस शो होगा। आज के समय में फेसबुक और ट्विटर पर बिना दिमाग के लोग है। इसको चलाने वालों को सरकार लाइसेंस दे और सबसे पहले चेक करे कि उनके पास दिमाग है कि नहीं. आज जिसको देखो वे फेसबुक और टविटर पर इंसाफ करने लगा है।

kapil


लखनऊ बेहद पसंद

कपिल ने कहा कि ये शहर मुझे बहुत ही अच्छा लगता है क्यों लगता है ये पता नहीं। अपने शो में शहर को जगह देने के बारे में पूछने पर कपिल ने कहा कि ये शहर बहुत ही नजाकत और नफासत वाला है। यहां की बोली और तहजीब हर किसी में नहीं होती है। अगर यहां का कोई कलाकार आया तो उसको शो में जरुर जगह दूंगा।

Photo credit
: Ritesh Singh

Hindi News / Lucknow / कपिल की टीम संग लखनवाइट्स ने जमकर लगाए ठहाके

ट्रेंडिंग वीडियो