#चातुर्मास सावधान! इन चार महीने नहीं बरती सावधानी तो होगी मुश्किलें!
अगर आप चातुर्मास का पालन नहीं करते हैं तो सावधान हो जाएं
लखनऊ.अगर आप चातुर्मास का पालन नहीं करते हैं तो सावधान हो जाएं। आने वाले चार महीनों में बरती गई असावधानी आपको महंगी पड़ सकती है। आपने अगर 16 जुलाई के बाद वेदों में बताये गए इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो स्वास्थ्य हानि से लेकर धन की हानि हो सकती है।
चातुर्मास व्रत, भक्ति और शुभ कर्म करने के चार महीने होते हैं। इसको चातुर्मास कहते हैं। इस महीने में ध्यान और साधना करने वाले लोगों को धन और बल की प्राप्ति होती है। चातुर्मास चार महीने का होता है जो आषाढ़ शुक्ल एकादशी से शुरू होता है और कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलता है।
चातुर्मास के चार महीने तक पाचनशक्ति कमज़ोर हो जाती है। इन चार महीने तक खान-पान और रहन-सहन का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। गोमती नगर स्थित राष्ट्रिय संस्कृत संसथान के ज्योतिष विज्ञा विभाग के प्रोफेसर मदनमोहन पाठक ने बताया की इन चार महीनों में कमज़ोर पाचन शक्ति परेशान करती है। पानी में बैक्टीरिया की तादाद भी बढ़ जाती है। इन चार महीने में से पहला महीना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
आषाढ़ के पूरे महीने व्रत रखना चाहिए। अगर पूरे महीने फलाहार संभव नहीं तो एक समय भोजन करें। सावन के सोमवार को व्रत रखें और अन्य दिनों में अपने खाने की आदत में कंट्रोल करें। शास्त्रों का पालन करते हुए चातुर्मास गुजारने से अच्छे फल प्राप्त होते हैं। चातुर्मास के प्रारम्भ को देशयनी और अंत को देवोत्थान एकादशी कहा जाता है।
Hindi News / Lucknow / #चातुर्मास सावधान! इन चार महीने नहीं बरती सावधानी तो होगी मुश्किलें!