लखनऊ.रात के आठ बजते सड़के सूनी होने लगती हैं तो उन रास्तों पर शिवानी अपना झोला लेकर पहुंच जाती है। शिवानी को देख रोड पर खड़े कुछ लोग ख़ुशी से उछलने लगते हैं। उसके आगे पीछे घूमने लगते हैं। शिवानी भी उनको देख काफी खुश होती हैं और फिर दीखता है यह मंज़र। देखें वीडियो-
शिवानी अपने झोले से बिस्किट, पेडिग्री जैसी चीज़ें निकालकर स्ट्रीट डॉग को खिलाती है। झोले को देख स्ट्रीट डॉग जोर जोर से भोंकना शुरू कर देते हैं। आगे पीछे पूँछ हिलाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हैं। बटलर पैलेस से लेकर गोखले मार्ग तक सारे स्ट्रीट डॉग का रहता है ख्याल शिवानी ने बताया की वह रोजाना सुबह कॉलेज जाते समय और फिर रात को स्ट्रीट डॉग में खाना बांटने आती हैं। गोखले मार्ग से लेकर बटलर पैलेस के आस पास घूमने वाले सारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती हूँ। अब सारे डॉग मुझे और मेरे झोले को पहचान गए हैं।
बीमारी पड़ते हैं तो दिखाते हैं डॉक्टर को शिवानी ने बताया की एक डॉग है उसके पैर में प्रॉब्लम है। उसका ट्रीटमेंट करवाना है। वह एक एनजीओ से जुडी हुई है। जहां कई लोग उनके जैसे हैं जो इन कुत्तों के लिए बहुत कुछ करते हैं। मै इन स्ट्रीट डॉग के लिए बचपन से करती आई हूँ।
गर्मियां आने वाली हैं तो स्ट्रीट डॉग के लिए बनाएंगे घर शिवानी ने बताया की गर्मियां शुरू होने वाली है। इस मौसम में डॉग छांव में रहे इसके लिए हम हर एक कॉलोनी और मोहल्ले में उनके लिए टेम्पररी घर बनवा रहे। इससे लू चलने पर डॉग इन घरों में रह सकते हैं।