scriptघर से भाग कर आई थी गाजियाबाद की युवती, नाले में मिला शव | Ghaziabad Young Girl dead body found in brook | Patrika News
लखनऊ

घर से भाग कर आई थी गाजियाबाद की युवती, नाले में मिला शव

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नाले से निकलवाया तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लखनऊApr 28, 2016 / 12:54 pm

Sudhir Kumar

Bazarkhala Lucknow

Bazarkhala Lucknow

लखनऊ. घर वालों से झगड़ा हुआ तो वह लखनऊ चली आई। लेकिन यहां गलत काम में फंसकर एक युवक के साथ रहने लगी। दोनों सही सलामत पिछले एक महीने से रह रहे थे। गुरूवार सुबह मोहल्ले में शोर उठा की एक बच्चा नाले में गिर गया है। भीड़ इकठ्ठा हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नाले से निकलवाया तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bazarkhala Lucknow
मूलरूप से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास नटों के कबीले में रहने वाली गीता उर्फ संगीता उर्फ रंजीता (22) नट जाति की युवती थी। करीब एक माह पहले उसके घर में झगड़ा हुआ इस दौरान उसके माता-पिता ने उसकी पिटाई कर दी तो वह गुस्से में लखनऊ भाग कर चली आई। यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर भटक रही थी कि उसकी मुलाकात बाजारखाला थानाक्षेत्र के हैदर कैनाल नाले के किनारे रहने वाले गुड्डू अवस्थी से हो गई। गुड्डू चारबाग में रेवड़ी का ठेला लगाता है। गुड्डू को युवती ने संगीता नाम बताकर पूरा वाकिया बताया था। इस पर गुड्डू उसे अपने घर पर रखने लगा।

मिर्गी का दौरा पड़ने से नाले में गिरी
गुड्डू के मुताबिक, संगीता को मिर्गी आती थी। वह कई बार नाले में गिरने से बची थी। इस लिए गुड्डू ने घर के पीछे नाले के किनारे जाली लगा दी थी। गुरूवार सुबह वह रेवड़ी का ठेला लेकर चारबाग चला गया था। इसके बाद संगीता को दौरा पड़ गया और वह नाले में गिर गई। नाले में तेज आवाज आने पर मोहल्ले वालों ने समझा कोई बच्चा गिर गया है। इसकी लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नाले से निकलवाया तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।

पेट पालने के लिए चारबाग में करती थी गलत काम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती गाजियाबाद से भाग कर आई थी। अपना पेट पालने के लिए उसने पिछले कुछ दिनों से चारबाग में गलत काम करना शुरू कर दिया था। युवती गुड्डू के ठेले के साथ जाती थी इस दौरान चारबाग में धंधा करने वाली महिलाओं से उसका संपर्क हो गया था। इसके बाद वह भी इस दलदल में फंस गई और धंधा करने लगी थी। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Lucknow / घर से भाग कर आई थी गाजियाबाद की युवती, नाले में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो