scriptअब पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर ही मिलेगी दीपावली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन | Diwali 2016 Special Train will depart from decided platform | Patrika News
लखनऊ

अब पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर ही मिलेगी दीपावली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन

दीपावली से पहले 28 और 29 अक्टूबर को चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर भीड़ उमड़ेगी।

लखनऊOct 20, 2016 / 06:51 pm

Prashant Mishra

not be the end of the women's coach

Now the trains will not be the end of the women’s coach

लखनऊ. इस दीपावली जहां रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है वहीं यात्रियों को ट्रेनें पकड़ने में दिक्कत न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्म तय कर दिए हैं। जिसके चलते अब इन स्पेशल ट्रेनों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म से चलाने के ही आदेश दिए गए हैं।

दीपावली से पहले 28 और 29 अक्टूबर को चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर भीड़ उमड़ेगी। जबकि दीपावली के बाद भी दिल्ली वापसी के लिए एक से तीन नवंबर तक मारामारी रहेगी। इस होने वाली भीड़ के दौरान यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में किसी प्रकार की दिक्कते न हो इसलिए ट्रेनों को पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर ही रोकने का निर्णय लिया गया है।

जाने किस प्लेटफार्म से जाएगी कौन सी स्पेशल ट्रेन

-ट्रेन 02107 एलटीटी-लखनऊ एसी सुपरफास्ट चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर आएगी और इसी प्लेटफार्म से एलटीटी मुंबई रवाना होगी।
-ट्रेन 04202 लखनऊ-कटिहार एसी स्पेशल खम्मनपीर दरगाह के पास बने प्लेटफार्म आठ से रवाना होगी।
– ट्रेन 04201 कटिहार-लखनऊ एसी स्पेशल प्लेटफार्म दो पर आएगी।
– ट्रेन 09305 इंदौर-पटना स्पेशल प्लेटफार्म दो पर आएगी।
 -ट्रेन 09306 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी।

Hindi News/ Lucknow / अब पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर ही मिलेगी दीपावली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो