लखनऊ. समाजवादी पार्टी में सुलह-समझौतों का दौर जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायकों की बैठक बुलाई थी। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री की बैठक में 220 विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेताजी से तीन महीने का समय मांगा है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुझे सिर्फ तीन महीने का समय और दे दीजिए। इसके बाद आप चाहें तो सबकुछ ले लीजिएगा और जिसे चाहें पार्टी का अध्यक्ष बना दीजिएगा। मुझे कोई ऐतराज नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी मुझे आपने मुख्यमंत्री बनाया है। बस तीन महीने का समय और दे दीजिए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायकों को बताया कि गुरुवार सुबह आजम खान से उनकी मुलाकात हुई थी। वह आज खुद मुख्यमंत्री से मिलने जाने वाले थे। लेकिन मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गए, इसलिए मुलाकात नहीं हो पाई। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच
5 घंटे की लंबी बैठक बेनतीजा रही थी। मंगलवार को भी दोनों ने तीन घंटे मीटिंग की थी, जिसका परिणाम शून्य रहा।
बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव आमने-सामने थे। इसके बाद गुस्साए मुलायम ने अखिलेश और रामगोपाल को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था, हालांकि अगले दिन वापस भी ले लिया। पिछले रविवार को रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी का आपातकालीन अधिवेशन बुलाया था। अधिवेशन में मुलायम की जगह अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। मुलायम ने अधिवेशन को असंवैधानिक बताते हुए चनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद अखिलेश खेमे का मामला भी आयोग के पास है। दोनों खेमे समाजवादी पार्टी और चुनाव चिह्न पर अपना-अपना अधिकार जता रहे हैं।
Hindi News / Lucknow / अखिलेश ने मुलायम से मांगा तीन महीने का समय, कहा- फिर चाहे सब कुछ ले लेना