scriptपीआर के सहारे पार पाना चाहती है कांग्रेस: अखिलेश | cm akhilesh targeted congress for prashant kishor | Patrika News
लखनऊ

पीआर के सहारे पार पाना चाहती है कांग्रेस: अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि आजादी का दावा करने वालों को आज पीआर एजेंसी की सेवाएं लेनी पड़ रही हैं।

लखनऊMar 09, 2016 / 06:40 pm

Hariom Dwivedi

cm akhilesh yadav

cm akhilesh yadav

लखनऊ. UP Election 2017 को देखते हुए राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात को लेकर सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आजादी का दावा करने वालों को आज पीआर एजेंसी की सेवाएं लेनी पड़ रही हैं।

मंगलवार को विधानसभा में ‘सामान्य प्रशासन एवं गृह विभाग’ के बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि दावा करते हैं कि आजादी इन्होंने ही दिलायी है। लेकिन पार्टी को कैंपेनिंग के लिए पीआर एजेंसी की जरूरत पड़ रही है। साफ जाहिर है कि उनका निशाना कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर था। राहुल ने हाल ही में प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि वह यूपी में कांग्रेस के चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी उठाएंगे।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जानकारों का मानना है कि समझा जाता है कि प्रशांत किशोर को यूपी चुनाव की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अब वह 10 मार्च को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं। इस बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

Hindi News / Lucknow / पीआर के सहारे पार पाना चाहती है कांग्रेस: अखिलेश

ट्रेंडिंग वीडियो