लखनऊ.अगर आपकी जॉब ट्रैवल करने वाली है या फिर आप बड़े घुम्मकड़ किस्म के हैं? तो आपको अपने स्किन और हेल्थ की चिंता करने की जरुरत अब नहीं पड़ेगी। आपकी हेल्थ की चिंता को लखनऊ सीमैप के वैज्ञानिकों ने दूर कर दी है।
देखिए वीडियो
संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ट्रैवलिंग वेनिटी की ईजाद किया है जिसमें हर्बल प्रोडक्ट रखे जायेंगे। इसमें दवा और कॉस्मेटिक्स जैसी चीज़ें होंगी। संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार ने बताया की यह हर्बल किट ख़ास तौर पर ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है।
डॉ दिनेश ने बताया की यह किट रक्षाबंधन तक लांच हो जायेगा जिससे लोग इस किट को गिफ्ट में भी दे सकेंगे। उन्होंने बताया की किट में यात्रा के दौरान जरुरत के सभी सामान होंगे। हर्बल कॉस्मेटिक्स जो संस्थान के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है।
किट में महिलाओं और मर्दों की जरूरतों को देखते हुए अलग अलग होंगे। विमेंस किट में उनके प्रयोग की चीज़ें और पुरुषों के किट में उनके हिसाब से जाएंगी।
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने में आगे आ रहे वैज्ञानिक
डॉ दिनेश ने बताया की सीमैप के वैज्ञानिक सौंदर्य प्रसाधन जैसे उत्पादों को बनाने में आगे आ रही है। बीते एक दशक में वैज्ञानिकों ने हर्बल लिप कलर, हेयर ऑयल, शैम्पू, पैन रिलीफ बाम, लिप बाम, सेनेटरी नैपकीन, परफ्यूम जैसे उत्पादों का निर्माण किया है। यह उत्पाद प्राकृतिक चीज़ों से बने होने के कारण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं। यह सारे प्रोडक्ट सीमैप परिसर और कुर्सीरोड स्थित बायोटेक पार्क जाकर कोई भी खरीद सकता है।
यह भी पढ़ें target="_blank" href="http://www.patrika.com/news/lucknow/mathura-case-will-be-repeated-in-samajwadi-government-in-uttar-pradesh-1348386/" rel="noopener">समाजवादी सरकार में फिर दोहराया जायेगा मथुरा कांड, जलेगा शहर! लखनऊ में चल रही तैयारी
href="http://www.patrika.com/news/lucknow/samajwadi-party-leader-shivpal-s-controversial-remarks-and-video-1348287/" target="_blank" rel="noopener">शिवपाल ने राज बब्बर की उड़ाई खिल्ली कहा दगा कारतूस!पढ़िए चौंकाने वाले विवादित बयान