scriptलखनऊ में विरोधियों को दम दिखाएंगी मायावती, ये है रणनीति | BSP Supremo Mayawati at Dr. Bheem Rao Ambedkar Parinirvan Diwas update news | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में विरोधियों को दम दिखाएंगी मायावती, ये है रणनीति

इससे पहले भी बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में भीड़ जुटाकर विरोधियों को पार्टी की ताकत का अहसास कराना चाहेंगी…

लखनऊDec 05, 2016 / 08:12 pm

Hariom Dwivedi

mayawati

mayawati

लखनऊ. 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में भारी भीड़ जुटाकर विरोधी दलों को अपनी ताकत का अहसास कराएंगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राजधानी के गोमती नगर स्थित डॉ. अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर होने वाले मुख्य आयोजन में पूरे मण्डल के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी लखनऊ मंडल को छोड़कर पूरे प्रदेश में अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर हर विधानसभा स्तर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रही है। गौरतलब है कि बसपा इससे पहले भी पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर नौ अक्तूबर को लखनऊ में आयोजित आयोजन में भारी भीड़ जुटाकर विरोधी दलों को अपनी ताकत दिखा चुकी हैं।


नोटबंदी के बाद से बसपा सुप्रीमो मायावती जिस तरह से भाजपा पर निशाना साध रही हैं, माना जा रहा है कि मंगलवार को भी वह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी पर इसी को लेकर हमला बोलेंगी। साथ ही समाजवादी पार्टी को भी कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे को लेकर घेरेंगी। इस आयोजन के जरिए मायावती की कोशिश यह भी दिखाने की होगी कि दलित वोटर पूरी तरह से उनके साथ है। इस दौरान वह मुस्लिमों को रिझाने का भी प्रयास करेंगी। 


Hindi News / Lucknow / लखनऊ में विरोधियों को दम दिखाएंगी मायावती, ये है रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो