scriptभाजपा का ‘यूपी’  में सीएम चेहरे पर सस्पेंस!  राज़ छिपा है केशव प्रसाद मौर्य  में ? | Bjp State President Keshav is First Choice for Chief Minister Face in Uttar Pradesh Elcetion 2017 | Patrika News
लखनऊ

भाजपा का ‘यूपी’  में सीएम चेहरे पर सस्पेंस!  राज़ छिपा है केशव प्रसाद मौर्य  में ?

अमित शाह ने सीएम चेहरे के नाम की घोषणा नवंबर में करने की बात कही है। सूत्रों की मानें तो सीएम चेहरा कौन है? इस पर वरिष्ठ नेताओं की मुहर लग चुकी है

लखनऊJun 17, 2016 / 12:18 pm

Santoshi Das

keshav prasad maurya

keshav prasad maurya

लखनऊ.उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा ? भले ही इस पर अभी तक स्पेंस बरकार है लेकिन रणनीतिकारों ने इसका फैसला कर लिया है। सीएम चेहरे के लिए वरुण गांधी, स्मृति, योगी आदित्यनाथ समेत राजनाथ सिंह की बात सामने गाहे बगाहे आती रही है लेकिन इन सभी नामों की चर्चाओं को थाम दिया गया है। इसके बावजूद सीएम चेहरा के नाम का बाज़ार लखनऊ में गर्म है।

अमित शाह ने सीएम चेहरे के नाम की घोषणा नवंबर में करने की बात कही है। सूत्रों की मानें तो सीएम चेहरा कौन है? इस पर वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा कर ली है। अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उस नाम के लिए मुहर भी लग चुकी है। हम यहां बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की। यूपी विधानसभा में कमल केशव के रूप में खिलना चाहती है।


Keshav prasad maurya



बीजेपी के प्रोग्राम में केशव के पोस्टर और पार्टी के कई सूत्र इस ओर इशारा कर रहे हैं की केशव को सीएम चेहरा बनाया जा सकता है। अमित शाह से उनकी निकटता, पीएम मोदी के वह प्रिय हैं और उत्तर प्रदेश में उनकी कार्यशैली पार्टी नेताओं को प्रभावित कर रही है।

केशव की एंट्री हुई थी धमाकेदार

केशव जब उत्तर प्रदेश में बतौर प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए तब उनकी एंट्री धमाकेदार थी। उनको पोस्टर में कृष्ण का रूप तक बताया गया। द्रौपदी रूपी उत्तर प्रदेश के चीर हरण को रोकने के उत्तर प्रदेश में वह प्रकट हुए इस तरह का संदेश देने वाला पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में ‘रक्षमाम केशव’ लिखा गया जो उनके उत्तर प्रदेश में आने पर उठी आस को दिखाता है। इतना ही नहीं उनको पीएम मोदी और अमित शाह के सारथी के रूप में भी पोस्टर में दिखाया गया। अब इन बातों से उनके रुतबे का अंदाज़ा लग जाता है की उनको उत्तर प्रदेश में लाना पीएम मोदी की दूरदर्शिता की निशानी है।

Keshav prasad maurya


यह भी पढ़ें-Dear बोलने पर क्यों खफा हो गईं स्मृति जी? मुरथल में तो रेप हुआ था!


अमित शाह ने दिए हैं इशारे

केशव के सीएम चेहरा बनने की बात पर कई बार अमित शाह ने ग्रीन सिगनल दिया है मगर खुल कर अभी तक किसी ने नहीं कहा। हालांकि दिग्गज नेताओं ने नामों की चर्चाओं को पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया। केशव प्रसाद मौर्य को जब पार्टी के राज्य इकाई का मुखिया बनाया गया तभी से वह सीएम उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं।

केशव के कहने पर वरुण पर हुआ एक्शन

केशव का बीजेपी में प्रभाव इस तरह भी देखा जा सकता है की उनके कहने पर वरुण गांधी पर एक्शन लिया गया है। उनके द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर ही वरुण पर प्रतिबंध लगा। अब ऐसे में उनका रुतबा और उनका प्रभाव बीजेपी में साफ नज़र आता है।

keshav prasad maurya

कौन है केशव प्रसाद मौर्य?

केशव कौशाम्बी में एक किसान परिवार में पैदा हुए थे।अखबार बेचने के साथ ही उन्होंने चाय तक बेचा। मौर्य आरएसएस से जुड़े हुए थे और वीएचपी और बजरंगदल के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं। उन्होंने हिंदुत्व से जुड़े राम जन्म भूमि आंदोलन, गोरक्षा आंदोलन में हिस्सा लिया। वह इलाहाबाद के फूलपुर से 2014 में पहली बार सांसद बने। हालांकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनको कोई बड़ी पहचान नहीं मिली लेकिन उनके कार्यप्रणाली से बीजेपी प्रभावित है।

बीजेपी में मौर्य क्यूँ हैं पहली पसंद?


अब तक उत्तर प्रदेश में सीएम पद के लिए कई नाम आए लेकिन उनको किसी न किसी वजह से ना कह दिया गया। लेकिन मौर्य के नाम पर कभी ना नहीं कहा गया। केशव प्रसाद मौर्या के पक्ष में सबसे बड़ी बात है की उनके सम्बन्ध आरएसएस और वीएचपी के साथ अच्छे हैं। केशव के मोदी और अमित शाह के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं।

keshav


जातिगत समीकरण में केशव हैं आगे


केशव प्रसाद मौर्य कोइरी समाज के हैं। यूपी में कुर्मी, कोइरी और कुशवाहा ओबीसी में आते हैं। अगर राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बीजेपी को यूपी में सत्ता तक पहुंचने के लिए अगड़े और पिछड़े दोनों के साथ की जरूरत होगी। ऐसे में केशव को सीएम चेहरे के लिए बिल्कुल सही माना जा रहा है। केशव को सामने लाकर बीजेपी पिछड़ों को खुश करके चतुराई भरा काम करना चाहती है।

यह भी पढ़ें- रमज़ान में यहां नहीं होती रात, देखें इस शहर में क्या है ख़ास?

Hindi News / Lucknow / भाजपा का ‘यूपी’  में सीएम चेहरे पर सस्पेंस!  राज़ छिपा है केशव प्रसाद मौर्य  में ?

ट्रेंडिंग वीडियो