scriptBreaking #UPElection2017 कांग्रेस के बाद BJP ऐलान करने जा रही है CM Face का नाम | After Congress BJP will announce CM Face For UP Election 2017 | Patrika News
लखनऊ

Breaking #UPElection2017 कांग्रेस के बाद BJP ऐलान करने जा रही है CM Face का नाम

बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री मंडल के विस्तार के समय ही यूपी के सीएम चेहरे पर मुहर लगा दी थी। अब उस नाम का ऐलान करना बाकी है

लखनऊJul 15, 2016 / 01:01 pm

Santoshi Das

cm uttar pradesh

cm uttar pradesh

लखनऊ.कांग्रेस ने मीडिया और पार्टी के कार्यकर्ताओं की अटकलों को विराम देते हुए सीएम चेहरे के तौर पर शीला दीक्षित को यूपी में लांच कर दिया। कांग्रेस ने एक के बाद एक ऐसे चेहरे को यूपी चुनाव में उतरा जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। बीजेपी जल्द ही लोगों के कयासों पर विराम लगाने वाली है। बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री मंडल के विस्तार के समय ही यूपी के सीएम चेहरे पर मुहर लगा दी थी। अब उस नाम का ऐलान करना बाकी है।

सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के दिमाग में इस समय उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए केशव मौर्य सबसे बेहतर माने जा रहे हैं। केशव की दूरदृष्टि से वे खासे प्रभावित हैं। सपा के अखिलेश, कांग्रेस की शीला, बसपा के मायावती को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो केशव।

शीला के नाम सामने आते ही बीजेपी में अंदुरनी हलचल मची हुई है। कांग्रेस ने शीला को यूपी चुनाव में उतार को बड़ा दांव खेल लिया है। बीजेपी शीला के अनुभव के आगे किसी जोश को ही सामने लाने वाला है।

 बीजेपी में सीएम उम्मीदवार के लिए इन नामों की चर्चा गरम थी




पहला नाम वरुण गांधी का सामने आ रहा था मगर उनका बीजेपी में कई लोगों ने विरोध किया ‘
दूसरा नाम योगी आदित्यनाथ का सामने आया मगर उनको भी सिरे से नकार दिया गया
तीसरा बड़ा चेहरा स्मृति ईरानी का था मगर उनकी सम्भावना भी कम हो चुकी है
चौथा नाम केशव प्रसाद मौर्य का भी सामने है


केशव की एंट्री हुई थी धमाकेदार



केशव जब उत्तर प्रदेश में बतौर प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए तब उनकी एंट्री धमाकेदार थी। उनको पोस्टर में कृष्ण का रूप तक बताया गया। द्रौपदी रूपी उत्तर प्रदेश के चीर हरण को रोकने के उत्तर प्रदेश में वह प्रकट हुए इस तरह का संदेश देने वाला पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में ‘रक्षमाम केशव’ लिखा गया जो उनके उत्तर प्रदेश में आने पर उठी आस को दिखाता है। इतना ही नहीं उनको पीएम मोदी और अमित शाह के सारथी के रूप में भी पोस्टर में दिखाया गया। अब इन बातों से उनके रुतबे का अंदाज़ा लग जाता है की उनको उत्तर प्रदेश में लाना पीएम मोदी की दूरदर्शिता की निशानी है।

अमित शाह ने दिए हैं इशारे

केशव के सीएम चेहरा बनने की बात पर कई बार अमित शाह ने ग्रीन सिगनल दिया है मगर खुल कर अभी तक किसी ने नहीं कहा। हालांकि दिग्गज नेताओं ने नामों की चर्चाओं को पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया। केशव प्रसाद मौर्य को जब पार्टी के राज्य इकाई का मुखिया बनाया गया तभी से वह सीएम उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं।

कौन है केशव प्रसाद मौर्य?

केशव कौशाम्बी में एक किसान परिवार में पैदा हुए थे।अखबार बेचने के साथ ही उन्होंने चाय तक बेचा। मौर्य आरएसएस से जुड़े हुए थे और वीएचपी और बजरंगदल के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं। उन्होंने हिंदुत्व से जुड़े राम जन्म भूमि आंदोलन, गोरक्षा आंदोलन में हिस्सा लिया। वह इलाहाबाद के फूलपुर से 2014 में पहली बार सांसद बने। हालांकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनको कोई बड़ी पहचान नहीं मिली लेकिन उनके कार्यप्रणाली से बीजेपी प्रभावित है।

keshav prasad maurya

बीजेपी में मौर्य क्यूँ हैं पहली पसंद?

अब तक उत्तर प्रदेश में सीएम पद के लिए कई नाम आए लेकिन उनको किसी न किसी वजह से ना कह दिया गया। लेकिन मौर्य के नाम पर कभी ना नहीं कहा गया। केशव प्रसाद मौर्या के पक्ष में सबसे बड़ी बात है की उनके सम्बन्ध आरएसएस और वीएचपी के साथ अच्छे हैं। केशव के मोदी और अमित शाह के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं।

जातिगत समीकरण में केशव हैं आगे

केशव प्रसाद मौर्य कोइरी समाज के हैं। यूपी में कुर्मी, कोइरी और कुशवाहा ओबीसी में आते हैं। अगर राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बीजेपी को यूपी में सत्ता तक पहुंचने के लिए अगड़े और पिछड़े दोनों के साथ की जरूरत होगी। ऐसे में केशव को सीएम चेहरे के लिए बिल्कुल सही माना जा रहा है। केशव को सामने लाकर बीजेपी पिछड़ों को खुश करके चतुराई भरा काम करना चाहती है।

bjp cm face

बीजेपी यूपी में लाएगी बेदाग चेहरा

अखिलेश -यूपी के मुज़फ्फर नगर दंगे, मथुरा कांड के लिए समाजवादी पार्टी बदनाम हो चुकी है

मायावती– मायावती कार्यकाल में एनआरएचएम घोटाला हुआ था जिससे जनता का वोट मिलना मुश्किल

शीला दीक्षित– प्रदेश में ब्राह्मण वोट की खातिर शीला को सीएम चेहरा बना तो दिया मगर जनता शीला दीक्षित के दिल्ली में किये गए टैंकर घोटाले को नहीं भूली है

केशव हैं नया चेहरा विवादों से दूर

बीजेपी की तरफ से केशव नया चेहरा हैं। उनकी बेदाग़ छवि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में लाभ दिला सकती है। केशव को यूपी में लॉन्च करना बीजेपी की सोची समझी चाल है।

यह भी पढ़ें

यूपी के सपा नेता विवादित बयानबाजी में बदनाम! पढ़िए क्या कहा संयुक्त राष्ट्र संघ ने ?

Watch Video -Travel के दौरान भी आप रहेंगे तरोताज़ा वैज्ञानिकों ने की अनोखी खोज!

Hindi News / Lucknow / Breaking #UPElection2017 कांग्रेस के बाद BJP ऐलान करने जा रही है CM Face का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो