लखनऊ. अगर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की वेतन समिति तथा छठे वेतन सबंधित मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में शहर में सफाई की स्थिति बिगड़ सकती है क्योंकि बीते दिन कर्मचारी हितों की 17 सूत्री मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज स्थानीय निकाय एवं सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कार्यबंदी व प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि ऐसा हुआ तो निकाय और सफाई कर्मी पूरी तरह से कार्यबंदी कर सकते हैं।
वेतन समिति तथा छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप कार्यवाही की मांग
शासन में हुई वार्ता में लम्बित मांगों को 12 जुलाई से पहले पूरा किए जाने की मांग की है। इनकी मांगों को पूरा न किए जाने की स्थिति में आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कर्मचारियों का कहना है कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन अब हमारी मांगों पर ध्यान देना ही पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम अपनी पूरी ताकत से आन्दोलन करेंगे।
मुख्य मांगें
-प्रदेश के अकेन्द्रीयत निकाय कर्मियों के सेवा सम्बन्धी लंबित प्रकरणों का समाधान व वित्त विभाग की ओर से जारी संवर्ग के वेतन विसंगतियों का निस्तारण कराया जाना।
-सेवानिवृत्त लाभ नियमावली 1984 के 5वें संशोधन के क्रम में राज्य कर्मियों की तरह नगर पालिका व पंचायत कर्मचारियों को पेंशन व पारिवारिक पेंशन का लाभ सहित18 सूत्री कर्मचारियों की मांगें हैं।
Hindi News / Lucknow / वेतन समिति तथा छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप कार्यवाही की मांग