scriptडेकोर टिप्स: अपने रूम को म्यूजिकल स्टाइल में ऐसे सजाएं | Decor Tips: How to decorate your room in musical decoration | Patrika News

डेकोर टिप्स: अपने रूम को म्यूजिकल स्टाइल में ऐसे सजाएं

आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ डेकोर टिप्स जिनके आप अपने घर का कर सकते हैं म्यूजिकल रेनोवेशन

Jan 03, 2016 / 09:20 am

सुनील शर्मा

musical room decoration

musical room decoration

क्या आप जानते हैं कि घर के किसी रूम को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स से कैसे सजा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ डेकोर टिप्स जिनके आप अपने घर का कर सकते हैं म्यूजिकल रेनोवेशन:

(1) गिटार और वायलिन यदि काम नहीं आ रहे हैं तो आप इन्हें डेकोर में काम ले सकते हैं। इन्हें स्टाइल के साथ दीवार पर टांगा जा सकता है।
(2) सेक्सोफोन के स्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर इसे लैम्प की शक्ल दे सकते हैं।
(3) यदि आपके पास बांसुरियां हैं तो उन्हें भी दीवार पर स्थान दिया जा सकता है।
(4) यदि आप रियल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो फिर आप किसी ऐसे पोर्टे्रट को लगा सकते हैं जो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स की फीलिंग देते हों।
(5) मार्केट में ओल्ड ग्रामोफोन की शक्ल में पीतल के क्राफ्ट आइटम्स भी अवेलेबल हैं। आप इनसे भी रूम को विंटेज लुक दे सकते हैं।
(6) लोहे और कांच से बने फ्रेम स्टाइल अलमीरे में तबला, हारमोनियम, छोटा पियानो आदि सजा सकते हैं।


Hindi News / डेकोर टिप्स: अपने रूम को म्यूजिकल स्टाइल में ऐसे सजाएं

ट्रेंडिंग वीडियो