Video : कलक्टर ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़! एफआईआर कराने थाने पहुंचा शिक्षकों का हुजूम
सोनहत विकासखंड के ग्राम तुर्रीपानी स्थित स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे कलक्टर को अनुपस्थित मिला था शिक्षक, शिक्षक का आरोप- स्कूल खोलते ही भड़के कलक्टर ने मारे थप्पड़
सोनहत. सोनहत विकासखंड के तुर्रीपानी स्थित आजाक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने कलक्टर पर शुक्रवार को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि निरीक्षण के दौरान जब उसने स्कूल का ताला खोला तो वहां की गंदगी देख वे भड़क गए और थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षक ने यह बात संघ को बताई तो वे कलक्टर के विरोध में खड़े हो गए। आज काफी संख्या में शिक्षक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और कलक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इधर कलक्टर का कहना है कि थप्पड़ मारने वाली बात गलत है।
Hotel’s में पहुंचे अफसरों ने ऐसा क्या देख लिया कि रह गए हैरान, फिर किया ये काम
कोरिया जिले के कलक्टर सहित प्रशासनिक अमले के आकस्मिक निरीक्षण के बाद तुर्रीपानी स्थित प्राइमरी-मिडिल स्कूल शनिवार को सुबह निर्धारित समय पर खुले थे। इस दौरान प्राइमरी स्कूल में सिर्फ 6 बच्चे पहुंचे थे। वहीं मिडिल स्कूल भी अपने समय पर खुली थी। इधर प्राथमिक शाला तुर्रीपानी में पदस्थ शिक्षाकर्मी ने एक दिन पहले आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मारपीट का आरोप लगाकर कलेक्टर के खिलाफ सोनहत थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
https://youtu.be/_n3fRsAy_uk
पीडि़त शिक्षाकर्मी के समर्थन में शिक्षाकर्मी संघ और कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता सामने आए और सोनहत विकासखण्ड में बैठक ली। इस दौरान शिक्षाकर्मी संघ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर सोनहत थाने पहुंचे और कलेक्टर के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
इस शहर में बैठकर करते थे घिनौना काम, Mumbai से जुड़े थे तार, 13 गिरफ्तार
यह था मामला कलेक्टर शुक्रवार को सोनहत के ग्राम तुर्रीपानी, रामगढ़, कुशहा, पुसला, बुड़ार ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर ग्राम तुर्रीपानी पहुंचे थे। इस दौरान तुर्रीपानी का प्राथमिक और माध्यमिक शाला नहीं खुलने पर नाराजगी जताई थी। वहीं प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षाकर्मी ने तत्काल पहुंचकर स्कूल का ताला खोला।
कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण कर गंदगी देख जमकर फटकार लगाई थी और मिडिल स्कूल से बिना अनुमति गायब शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वहीं आसपास के ग्रामीणों से चर्चा करने पर बताया कि स्कूल निर्धारित समय पर नहीं खुलने के कारण बच्चे परेशान होते है। शिक्षाकर्मी वर्ग 2 अंबे साहू ग्राम कटगोड़ी से आती हैं और आए दिन विद्यालय देरी से पहुंचती हैं। मामले में कलेक्टर ने ग्रामीणों के बातों को गंभीरता से लिया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
सीआरपीएफ जवान का छोटा भाई टीआई पर चढ़ा रहा था स्कॉर्पियो! 17 किमी दौड़ाकर पकड़ा
मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने शिक्षाकर्मी संघ को समर्थन दिया और रैली में शामिल होकर थाने पहुंचे। इस दौरान कहा कि एक शिक्षक के साथ आला अधिकारी द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देना निंदनीय है। मामले में जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
विरोध में सोमवार को स्कूल बंद करने का निर्णय शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खैरवार ने बताया कि पीडि़त शिक्षाकर्मी के साथ संघ के पदाधिकारी-सदस्य खड़े हैं। शिक्षाकर्मी को न्याय दिलाने और मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 31 जुलाई को कोरिया के स्कूलों में आध्यापन कार्य ठप कर दिया जाएगा।
मारपीट की बात गलत मारपीट करने वाली बात गलत है। स्वास्थ्य केंद्र और स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। स्कूली बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नरेंद्र दुग्गा, कलेक्टर
समय पर पहुंच गया था स्कूल स्कूल खुलने के निर्धारित समय पर मैं पहुंच गया था। बच्चों को प्रतिदिन उनके घर जाकर स्कूल लाना पड़ता है। शुक्रवार को भी बच्चों को लेने के लिए उनके घर गया था और तीन बच्चों को अपने साथ भी लाया था। कलेक्टर ने निरीक्षण कर स्कूल में गंदगी की बात कहकर भड़क गए और ग्रामीणों के सामने मुझे चाटा मार दिया। मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए। हीरा सिंह, शिक्षाकर्मी वर्ग-3 प्राइमरी स्कूल तुर्रीपानी