चिरिमिरी के भुरकुंडी घाट का मामला, निजी कार से ऑफिस जाने निकले थे
एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, ट्रक ड्राइवर ने कार को टक्कर मारने का किया
प्रयास
चिरिमिरी. एसईसीएल के रोडसेल में लगे ट्रक ने शनिवार को भुरकुंडी घाट के पास एसडीएम की कार को टक्कर मारने का प्रयास किया। इस दौरान एसडीएम ने कार को समय रहते सड़क से नीचे उतार दिया। अन्यथा ट्रक ड्राइवर उनकी जान ले लेता। एसडीएम बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। एसडीएम ने इसकी सूचना थाने में दी। लिखित शिकायत नहीं करने के कारण पुलिस ने 1000 रुपए का जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया।
Video : कलक्टर ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़! एफआईआर कराने थाने पहुंचा शिक्षकों का हुजूम एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत निजी कार क्रमांक सीजी 09-1204 से चिरमिरी कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद भुरकुंडी घाट के बगनच्चा दफाई हल्दीबाड़ी के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडडी-6655 ने कार को टक्कर मारने का प्रयास किया। ट्रक चालक की मंशा देख एसडीएम ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया। इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। मामले में एसडीएम ने तत्काल थाना प्रभारी पोड़ी को घटना की सूचना दी।
Hotel’s में पहुंचे अफसरों ने ऐसा क्या देख लिया कि रह गए हैरान, फिर किया ये काम इसपर थाना प्रभारी पोड़ी ने ट्रक को थाना में खडा कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि रोड सेल ट्रक को कब्जे में लेते हुए थाना परिसर में खड़ा कराकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत खतरनाक तरीके से चलाने की कार्रवाई की गई है। मामले में 1000 रुपए का चालान काट कर छोड़ दिया गया है।
इस शहर में बैठकर करते थे घिनौना काम, Mumbai से जुड़े थे तार, 13 गिरफ्तार शिकायत नहीं की तो छोड़ दिया एसडीएम की ओर से किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं देने पर ट्रक चालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह प्रशासन की करनी और कथनी को बयान करती है। गौरतलब है कि चिरमिरी ओसीपी कोयला लोड करने के लिए बड़ी संख्या में ट्रकों का आना जाना रहता है। इस दौरान ट्रक चालकों द्वारा कोयला लोड कर बेतरतीब तरीके से परिचालन करने के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक सहित पैदल चलने वाले आपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं।
Hindi News / Koria / बाल-बाल बचे SDM, समय रहते रोड से नीचे उतार दी Car नहीं तो Truck ले लेता जान