scriptCollector की थप्पड़ से बौखलाए शिक्षाकर्मियों ने ले लिया इतना बड़ा फैसला | Koria : After collector slap Shikshakarmies took such a big decision | Patrika News
कोरीया

Collector की थप्पड़ से बौखलाए शिक्षाकर्मियों ने ले लिया इतना बड़ा फैसला

शिक्षाकर्मी वर्ग-3 से मारपीट का मामला, शिक्षाकर्मी संघ की रामानुज हायर
सेकेंडरी स्कूल में शिक्षाकर्मी संघ-प्रशासन की बैठक बेनतीजा

कोरीयाJul 30, 2017 / 08:26 pm

Pranay Rana

teachers in meeting

teachers in meeting

बैकुंठपुर. शिक्षाकर्मी संघ ने तुर्रीपानी प्राइमरी स्कूल के शिक्षाकर्मी वर्ग-3 को कलक्टर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले को लेकर 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान जिलेभर के शिक्षाकर्मी एकजुट होकर ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर के सामने धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

कोरिया कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में गंदगी को देखकर तुर्रीपानी प्राइमरी स्कूल के शिक्षाकर्मी वर्ग-3 हीरा सिंह को थप्पड़ मारने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। इसे लेकर शिक्षाकर्मी संघ की रामानुज हायर सेकण्डरी स्कूल में बैठक हुई। इस दौरान कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई और मारपीट के विरोध में 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर चर्चा की जा रही थी।

यह भी पढ़ें
Video : कलक्टर ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़! एफआईआर कराने थाने पहुंचा शिक्षकों का हुजूम


वहीं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक एके सिन्हा पहुंचे थे। मामले में भारी विरोध के बीच समन्वयक को खाली हाथ लौटना पड़ा। बैठक में शिक्षाकर्मी संघ ने स्कूल का ताला नहीं खोलने और अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा सोमवार को जिलेभर के शिक्षाकर्मी एकजुट होकर कलेक्टोरेट के सामने धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि लगातार चर्चा जारी है और स्कूलों के बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था तैयारी में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें
बाल-बाल बचे SDM, समय रहते रोड से नीचे उतार दी Car नहीं तो Truck ले लेता जान


1400 स्कूलों में लटक सकता है ताला
शिक्षाकर्मी संघ के अनुसार कोरिया में 1400 से अधिक प्राथमिक, मिडिल और हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या है। शिक्षाकर्मी वर्ग 3 के साथ मारपीट की घटना के बाद भारी विरोध होने लगा है। हालाकि स्कूलों में शिक्षाकर्मियों के कई संगठन और नियमित शिक्षकों का अलग संगठन हैं। सारे संगठनों के एकजुट होने पर 1400 से अधिक स्कूलों में अनिश्चितकाल तक ताला लटक सकता है।

यह भी पढ़ें
Hotel’s में पहुंचे अफसरों ने ऐसा क्या देख लिया कि रह गए हैरान, फिर किया ये काम


चल रही है चर्चा
मामले में लगातार चर्चा की जा रही है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर कुछ ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
एके सिन्हा, डीएमसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन बैकुंठपुर

31 जुलाई को नहीं खुलेगा स्कूलों का ताला
पीडि़त शिक्षाकर्मी को न्याय दिलाने और मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 31 जुलाई को स्कूलों का ताला नहीं खोला जाएगा। इसके अलावा विभिन्न संगठनों से चर्चा कर सोमवार को ही स्कूलों को अनिश्चिकालीन बंद करने का फैसला लिया जाएगा।
ओमप्रकाश खैरवार, जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ कोरिया

Hindi News / Koria / Collector की थप्पड़ से बौखलाए शिक्षाकर्मियों ने ले लिया इतना बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो