scriptमानव तस्करों के जाल में फंसी आदिवासी युवती,  किया 30,000 में नीलाम | Kondagaon: Increasing human Trafficking in tribal area of chhattisgarh | Patrika News
कोंडागांव

मानव तस्करों के जाल में फंसी आदिवासी युवती,  किया 30,000 में नीलाम

छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी की वारदात लगातार बढ़ रही है। मानव तस्कर शहरी क्षेत्रों में तो हावी हैं ही लेकिन ये तस्कर अब प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में भी पांव पसारते नजर आ रहे हैं

कोंडागांवJul 04, 2016 / 10:19 pm

deepak dilliwar

kondagaon police

kondagaon police

कोण्डागांव. छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी की वारदात लगातार बढ़ रही है। मानव तस्कर शहरी क्षेत्रों में तो हावी हैं ही लेकिन ये तस्कर अब प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में भी पांव पसारते नजर आ रहे हैं। जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के भोलेपन का फायदा उठाकर तस्कर बड़ी आसानी से इन्हें अपने जाल में फंसाकर निलाम कर रहें हैं।

एेसा ही एक मामाला कोंडागांव के केरेगांव में सामने आया। एक महिला तस्कर ने एक युवती को झांसे में लेकर उत्तर प्रदेश में 30,000 में बेच दिया था। पुलिस की कड़ी पड़ताल के बाद युवती को तस्करों से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है वहीं एक महिला अभी फरार है। बहरहाल पुलिस पुछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव के ग्राम केरेगांव निवासी 19 वर्षिय सुगंतिन सोरी (परिवॢतत नाम) का 20 जून को परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज सुगंतिन किसी को बिना बताए घर से चली गई। युवती के घर से लापता होने की सूचना पजिनों ने थाने में दर्ज कराई थी। सुगंतीन घर से निकलकर माकड़ी रोड पर खड़ी थी कि अचानक एक बोलेरो आकर रूकी जिसमें तस्कर कल्पना मंडल बैठी हुई थी।

कल्पना ने युवती को रोजगार और पैसे का लालच देकर अपने झांसे में ले लिया और सुगंतिन को उमरकेाट (ओडि़सा) ले गइ। उमरकोट में उसे एक दिन के बाद दुसरी महिला साथी टीना के साथ मिलकर बस में बैठाकर जगदलपुर ले जाया गया। जगदलपुर से दो दिन के बाद बहला फुसलाकर मंदिर दर्शन के नाम पर रायपुर के रास्ते टेऊन से नागपुर, मथुरा और फिर जिला हाथरस के बसई काजी गांव ले जाया गया। हाथरस के बसई काजी गांव में सुगंतिन को एक व्यक्ति के पास तीस हजार रुपए में बेच दिया गया।

एेसे मिला युवती का सुराग
पुलिस की पड़ताल से पता चला की युवती हाथरस जिले में है। पुलिस की टीम युवती की तलाश करने उत्तर प्रदेश के हथरस जिला के बसई काजी पहुंच गई। वहां पहुंचकर पता चला कि युवती को तस्करों ने युवती को झांसे में लेकर एक व्यक्ति को 30,000 रुपए में बेच दिया है।

Hindi News / Kondagaon / मानव तस्करों के जाल में फंसी आदिवासी युवती,  किया 30,000 में नीलाम

ट्रेंडिंग वीडियो