scriptVIDEO: मोदी कर रहे थे योग तब ये कलेक्टर चला रही थी मोबाइल | When the Prime Minister was also yoga Then Khandwa collector was operate mobile | Patrika News
खंडवा

VIDEO: मोदी कर रहे थे योग तब ये कलेक्टर चला रही थी मोबाइल

योग भी नहीं किया, आधे कार्यक्रम को छोड़कर चली गईं कलेक्टर, दबी जुबान में कई लोगों ने की निंदा, कैमरे के सामने डीईओ ने कहा- नो कमेंट्स

खंडवाJun 21, 2016 / 03:09 pm

Editorial Khandwa

khandwa

khandwa


खंडवा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर योग का जिलास्तरीय आयोजन हुआ। यहां कलेक्टर स्वाति मीणा नायक भी पहुंचीं। मैदान में तीन एलईडी लगाई गई थी, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी के योग का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था।

यहां करीब दो हजार बच्चों व शिक्षकों की मौजूदगी में जब योग किया जा रहा था, जब एलईडी स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी योग करते दिखाई दे रहे थे, तब कलेक्टर स्वाति मीणा नायक मोबाइल चलाने में व्यस्त थी। उन्होंने योग नहीं किया। जब सब खड़े होते थे तो वो बैठ जाती थी और जब सब बैठते थे तो वो खड़ी हो जा रही थी। ये अजीब नजारा खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर देखने को मिला। 

href="http://www.patrika.com/news/bhopal/how-to-do-surya-namaskar-benift-method-1327058/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: जानिए, सूर्य नमस्कार के 12 आसन के फायदे
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/mobile-addiction-symptoms-and-cure-1327117/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: मोबाइल से बढ़ रहा एडिक्शन का खतरा, जानिए लक्षण और बचाव


यहां देखें वीडियो


बीच में छोड़कर चली गई प्रोग्राम
यहीं नहीं, कलेक्टर योग के कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चलीं गईं। उनके इस रवैए की कई लोगों ने दबी जुबान निंदा की। जबकि कैमरे के सामने डीईओ केएस राजपूत ने कहा- ‘नो कमेंट्सÓ। बता दें कि इस आयोजन में मंत्री विजय शाह भी शामिल होने वाले थे लेकिन वो भी नहीं आए। योग स्वैच्छिक था।

Hindi News / Khandwa / VIDEO: मोदी कर रहे थे योग तब ये कलेक्टर चला रही थी मोबाइल

ट्रेंडिंग वीडियो