scriptयार्ड में मेंटनेंस के दौरान बिना सिग्नल के बढ़ी गाड़ी, कूंद फांदकर भागे वर्कर | Katni: without signal Train runs on track | Patrika News
कटनी

यार्ड में मेंटनेंस के दौरान बिना सिग्नल के बढ़ी गाड़ी, कूंद फांदकर भागे वर्कर

 एनकेजे यार्ड में मालगाड़ी मेंटेनेंस, प्रेशर व लांग हब का काम चल रहा था। उसी दौरान ट्रेन अचानक चलने लग गई।

कटनीJun 18, 2015 / 04:41 pm

आभा सेन

Train

Train

कटनी। आज सुबह कटनी एनकेजे यार्ड की पांंचवी लाइन में बड़ा हादसा होने से बच गया। यार्ड में मालगाड़ी मेंटेनेंस, प्रेशर व लांग हब का काम चल रहा था। उसी दौरान ट्रेन अचानक चलने लग गई। ऑप्रेटर ने अचानक ही बिना सिग्रल के गाड़ी को आगे बढ़ा दिया, जिससे काम में लगे कर्मचारी कूंद फांदकर मौके से भागे।

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में 58 प्लस 58 का रैक लगा था और दोनों तरफ से काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक गाड़ी आगे बढ़ी और चल पड़ी। घटना से घबराए कर्मचारियों बस्ताराम, अर्जुन, प्रवीण, देवेंद्र ने किसी तरह कूंद फांद कर अपनी जान बतायी। प्रभारी एके सिंह के निर्देशन में काम कराया जा रहा था। हालांकि घटना के संबंध में फिलहाल अधिकारी कुछ कहने तैयार नहीं हैं।

Hindi News/ Katni / यार्ड में मेंटनेंस के दौरान बिना सिग्नल के बढ़ी गाड़ी, कूंद फांदकर भागे वर्कर

ट्रेंडिंग वीडियो