scriptसंघर्ष और सफलता के लिए प्रेरित करेगी ‘बिलियन बीट्स’ | 'Billion Beats' will inspire struggle and success | Patrika News
बैंगलोर

संघर्ष और सफलता के लिए प्रेरित करेगी ‘बिलियन बीट्स’

गुमनाम भारतीयों की सफल एवं प्रेरणादायी कहानियां प्रस्तुत कर
समाज में सकारात्मक एवं ऊर्जावान विचारों का प्रवाह बढ़ाने की पूर्व
राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं

बैंगलोरJul 03, 2017 / 05:31 am

शंकर शर्मा

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु. गुमनाम भारतीयों की सफल एवं प्रेरणादायी कहानियां प्रस्तुत कर समाज में सकारात्मक एवं ऊर्जावान विचारों का प्रवाह बढ़ाने की पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कड़ी मेहनत और अटूट समर्पण से सफलता की कहानियां लिखने वाले पांच गुमनाम भारतीयों ने हाथ मिलाया और बिलियन बीट्स वेबसाइट लांच की, जो देश के असल जिंदगी के नायकों की असली कहानियां देश के कोने-कोने तक पहुंचा रही है।

वेबसाइट लांच करने के मौके पर डॉ कलाम की पोती और कर्नाटक उच्च न्यायालय में अधिवक्ता नगूर राजा ने कहा कि जब कलाम ने वर्ष 2007 में बिलियन बीट्स लांच की थी, तब वे चाहते थे कि यह भारतीयों की सफलता से जुड़ी खूबसूरत कहानियां लोगों तक पहुंचाए। वे कहते थे कि भारत की धरती पर हर क्षेत्र में सफलता के फूल खिले हैं और उन्हें एक माला में पिरोने का काम बिलियन बीट्स कर सकती है। अब यह वेबसाइट लोगों के सामने है। डॉ. कलाम का एक सपना पूरा हो गया।

हाल ही में तिप्पसंद्रा स्थित राजकीय तमिल प्राथमिक विद्यालय में एक साधारण कार्यक्रम के दौरान इस वेबसाइट को स्कूल के 40 छात्रों, शिक्षकों और कलाम के कुछ शुभचिंतकों की मौजूदगी में लांच किया गया।

वेबसाइट लांच करने की भावना को सार्थक करते हुए पांच गुमनाम हीरो रानी (घरेलू सहायक), राजेश्वरी (अपार्टमेंट सहायक), सेंथिल (राजगीर), पेंचिलायन (ऑफिस बॉय) और सरोजा (आया) इस अवसर पर मौजूद थे।

इंस्पायर्ड इंडिया फाउंडेशन बेंगलूरु और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन रामेश्वरम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बेंगलूरु के लोकप्रिय ट्रैफिक कांस्टेबल ‘सिंघम’ भास्कर और पैराट्रूपर एवं चित्रकार रंजीत सी ने भी अपने विचारों से बच्चों को प्रेरित किया।

यह वेबसाइट प्रेरणादायी कहानियों और कलाम के विचारों से ओत-प्रोत है। शिक्षकों, सेवानिवृत कर्मचारियों, छात्रों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और पत्रकारों ने संघर्ष और सफलता की अद्भुत कहानियों से इस वेबसाइट को जीवंत बनाया है।

Hindi News / Bangalore / संघर्ष और सफलता के लिए प्रेरित करेगी ‘बिलियन बीट्स’

ट्रेंडिंग वीडियो