scriptसंघ ने किया फाइनल, योगी होंगे यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट ! | Yogi Adityanath may be CM candidate for BJP in UP | Patrika News
कानपुर

संघ ने किया फाइनल, योगी होंगे यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट !

संघ के मंथन में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर गहन चर्चा हुई और कई संगठनों ने योगी के नाम का समर्थन भी किया।

कानपुरJul 18, 2016 / 10:32 am

UP Patrika

yogi adityanath mohan bhagwat

yogi adityanath mohan bhagwat

कानपुर. बिठूर के एक निजी कॉलेज में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रुके। संघ प्रमुख ने आठ दिन के प्रवास के दौरान 2017 में यूपी चुनाव के लिए अहम रणनीति भी बनाई। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका लगभग तय हो चुकी है। पार्टी का नाम लिए बिना संघ का लंबा-चौड़ा नेटवर्क बीजेपी के लिए माहौल बनाने का प्रयास करेगा। संघ के मंथन में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर भी गहन चर्चा हुई और कई संगठनों ने योगी के नाम का समर्थन भी किया। सरसंघचालक मोहन भागवत लगातार आठ दिन तक प्रांत प्रचारकों के प्रशिक्षण वर्ग के साथ ही अनुषंगिक संगठनों के केंद्रीय पदाधिकारियों, बीजेपी में संगठन का काम देख रहे संघ प्रचारकों के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि रविवार को चलते-चलते संघ प्रमुख ने कोर कमेटी यानी सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले, वी भगैय्या समेत कई लोगों के साथ बैठक की।

यूपी चुनाव को लेकर बनी रणनीति

बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई चर्चा और रणनीति की समीक्षा की गई। पूरे मंथन के बाद इस पर मुहर लगी कि संघ यूपी चुनाव के लिए अपने पूरे नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा। स्वयंसेवक ज्यादा से ज्यादा आम जन से संपर्क करेंगे। उनकी समस्याओं का समाधान अपने स्तर से कराएंगे। इसके पीछे संघ की सोच यही है कि समाज हित में संघ जो काम करता है, उसे अब इस उद्देश्य से करना है कि प्रदेश के मतदाता के दिल में भगवा परिवार जगह बना सके। चूंकि बीजेपी इसी परिवार का भाग है, इसलिए माना जा रहा है कि इससे बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा और चुनाव में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि स्वयंसेवक जनता के बीच प्रत्यक्ष रूप से भाजपा के लिए काम नहीं करेंगे।

रात में चलता था बैठकों का दौर
प्रांत प्रचारकों और अखिल भरतीय कार्यकारणी बैठक की समाप्ति के बाद सर संघ चालक मोहन भागवत सभी लोगों के साथ बैठकर भोजन करते थे। इस दौरान प्रांच प्रतारकों से लेकर अखिल भारतीय कार्यकारणी के पदाधिकारियों के साथ अलग अलग गुफ्तगू करते थे। प्रांतवार संघ के चल रहे कामों को अमल कराने में आने वाली दिक्कतों को भी समझते थे। भागवत का जोर बस्तियों और झोरड़पट्टी में रहने वालों के उत्तथान पर है। संघ का मानना है कि बस्तियों और झोरड़पट्टी में रहने वालों का उत्थान शिक्षा और स्वावलंबी बनाने से ही संभव है।

योगी को लेकर दो दिन तक चला मंथन
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ यूपी चुनाव को लेकर दो दिन तक अहम चर्चा की। चर्चा के दौरान यूपी में बीजेपी का चेहरा कौन होगा इस पर मंथन चला। सूत्रों के मुताबिक राम माधव ने संघ प्रमुख से गोरखपुर से बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर चर्चा की। संघ का मानना है कि योगी के नाम से यूपी चुनाव में फायदा के साथ नुकसान भी हो सकता है। मुस्लिम मत इकतरफा एक दल के पक्ष में जा सकते हैं। तो वहीं संघ से जुड़े संगठनों ने संघ प्रमुख को जमीनी हकीकत से रुबरु कराया। उन्होंने बताया कि आज की तारीख में बीजेपी को यूपी में फतह सिर्फ योगी ही दिला सकते हैं। क्योंकि मुस्लिम मत बीजेपी को न तो पहले मिला था न ही आगे भविष्य में मिलने वाला है। संघ से जुड़े संगठनों का कहना था कि योगी आदित्यनाथ के सहारे यूपी में बीजेपी का कमल खिलाया जा सकता है।

Hindi News / Kanpur / संघ ने किया फाइनल, योगी होंगे यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट !

ट्रेंडिंग वीडियो