scriptडिप्टी सीएम के अरमानों पर फिरा पानी, स्कूली बच्चे पढ़ाई की जगह लगा रहे झाड़ू | UP Primary School student News | Patrika News
कानपुर

डिप्टी सीएम के अरमानों पर फिरा पानी, स्कूली बच्चे पढ़ाई की जगह लगा रहे झाड़ू

कानुपर के पनकी स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों के हाथ में कॉपी-किताबों की जगह झाड़ू दिखी। बच्चे स्कूल के कमरों में साफ-सफाई करते हुए पाए गए। स्कूल परिसर के अंदर महज 11 बच्चे मिले, जो बदहाल स्कूल को दुरूस्त कर रहे थे।

कानपुरJul 04, 2017 / 11:41 am

नितिन श्रीवास्तव

kanpur

kanpur

कानपुर. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या एक सप्ताह पहले कानुपर आए थे, जहां उन्होंने कहा था कि अब सरकारी स्कूल किसी कॉन्वेंट से कम नहीं होंगे। वहां अच्छी शिक्षा मिले इसकी व्यवस्था की गई है। साथ ही मंत्री, लोकसभा सदस्य, विधायक और संगठन के पदों पर बैठे पदाधिकारियों को एक-एक स्कूल गोद लेने को कहा गया है। लेकिन डिप्टी सीएम के दावे की पोल सोमवार को खुल गई। कानुपर के पनकी स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों के हाथ में कॉपी-किताबों की जगह झाड़ू दिखी। बच्चे स्कूल के कमरों में साफ-सफाई करते हुए पाए गए। स्कूल परिसर के अंदर महज 11 बच्चे मिले, जो बदहाल स्कूल को दुरूस्त कर रहे थे। स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी की जगह पर टाट-पट्टी थी। बच्चे बिना कॉपी-किताब के स्कूल आए थे। वहीं स्कूल का भवन की छतों से पानी टपक रहा था।


वीडियो देखें:




यह भी पढ़ें

href="http://www.patrika.com/news/kanpur/presidential-candidate-ramnath-kovind-name-first-letter-r-secret-1610055/" target="_blank" data-saferedirecturl="https://www.google.com/url?hl=en&q=http://www.patrika.com/news/kanpur/presidential-candidate-ramnath-kovind-name-first-letter-r-secret-1610055/&source=gmail&ust=1499219925030000&usg=AFQjCNHlJ0bYfPPvdtuBOIeM9-JhEZMs0w" style="color: rgb(17, 85, 204);" rel="noopener">भतीजी ने खोल दिया रामनाथ कोविंद का बहुत बड़ा राज, इस वजह से बनने जा रहे हैं राष्ट्रपति



पढ़ाई की जगह कर रहे थे सफाई 

कानपुर नगर के पनकी इलाके में स्थिति प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चे कॉपी किताबों के बजाए अपने हाथों में झाड़ू लेकर स्कूल की सफाई कर रहे हैं। साथ ही कुछ बच्चे बारिश का आंनद उठा रहे थे। वहीं स्कूल की टीचर एक कमरे के अंदर बैठकर अखबार पढ़ने में व्यस्त थीं। वहीं दूसरी टीचर बच्चों को अच्छी तरह से स्कूल परिसर की सफाई करने का फरमान सुना रही थीं। जब पत्रिका टीम स्कूल पहुंची और प्रधानाचार्य की नजर जैसे ही कैमरे पर पड़ी तो वे दौड़कर कमरे से बाहर आईं और बच्चों के हाथों से झाड़ू छीन लिया। मामले पर जब प्रधानाचार्या विभा सिंह से बात की गई तो उनका जवाब था कि स्कूल में कोई सफाईकर्मी नहीं है इसलिये बच्चों की मदद लेनी पड़ती है। साथ ही स्कूल की छत से पानी टपकने पर उन्होंने कहा कि हमने बीएसए को पत्र लिखकर इसके दुरूस्तीकरण की मांग की है।


यह भी पढ़ें

href="http://www.patrika.com/news/kanpur/about-ram-nath-kovind-family-members-1608602/" target="_blank" data-saferedirecturl="https://www.google.com/url?hl=en&q=http://www.patrika.com/news/kanpur/about-ram-nath-kovind-family-members-1608602/&source=gmail&ust=1499219925031000&usg=AFQjCNHWUudqHwsG_BJ99CL9Oy2chgWgaw" style="color: rgb(17, 85, 204);" rel="noopener">ये हैं रामनाथ कोविंद की गुड़िया, इनके बारे में एक बात है बेहद खास



तीन टीचरों के बीच महज 11 बच्चे

पनकी के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को शिक्षित करने के लिए तीन टीचर तैनात हैं, लेकिन यहां पर महज 11 बच्चे ही पढ़ने के लिए आते हैं। प्रधानाचार्या ने इस मामले पर कहा कि हमने बहुत प्रयास किए, पर अभिभावक अपने बच्चों को यहां भेजने को तैयार ही नहीं है। पिछली साल की तुलना में इस साल बहुत कम बच्चों ने एडमिशन लिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की दशा बहुत दयनीय है। इसी के कारण हम अपने बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं भेजते। पनकी निवासी राजेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि सीएम के सरकारी स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर सफेद झूठ पढ़ाया जाता है, इसी के कारण लोग अपने बच्चों को यहां नहीं भजते। स्कूल की टीचर समय से आती नहीं, उन्हें ककहरा के अलावा कुछ आता नहीं।


यह भी पढ़ें

href="http://www.patrika.com/news/kanpur/deepak-meet-with-ramnath-kovind-in-delhi-india-breaking-news-1607231/" target="_blank" data-saferedirecturl="https://www.google.com/url?hl=en&q=http://www.patrika.com/news/kanpur/deepak-meet-with-ramnath-kovind-in-delhi-india-breaking-news-1607231/&source=gmail&ust=1499219925031000&usg=AFQjCNH-221J_fzFDs2XGFTQUl3dv4c_3w" style="color: rgb(17, 85, 204);" rel="noopener">नामांकन से पहले रो पड़े रामनाथ कोविंद, उनके भतीजे ने बताई वजह!



दो दिन से नहीं पका भोजन

बच्चों ने बताया कि एक जुलाई को हम लोग स्कूल आए और मैडम ने हमें साफ-सफाई के काम पर लगा दिया। पहला और दूसरा दिन इसी में निकल गया। एक बच्चे ने बताया कि स्कूल में दो दिन से मध्यान्ह का भोजन नहीं पका। हम सुबह भूखे पेट आए और खाली पेट घर गए। वहीं मामले पर प्रधानाचार्या का कहना था कि मध्यान्ह भोजन पकाने वाला कर्मी दो दिन से नहीं आया, साथ ही हमारे पास गेहूं-चावल भी नहीं है। सामाग्री मिल जाएगी तो बच्चों को भोजन मिलने लगेगा। कक्षा पांचवी की एक छात्रा ने बताया कि मैडम पढ़ाती कम हैं और काम ज्यादा करवाती हैं।


यह भी पढ़ें

href="http://www.patrika.com/news/sitapur/sharab-peekar-aana-mana-hai-viral-slogan-on-marriage-invitation-card-in-india-1602533/" target="_blank" data-saferedirecturl="https://www.google.com/url?hl=en&q=http://www.patrika.com/news/sitapur/sharab-peekar-aana-mana-hai-viral-slogan-on-marriage-invitation-card-in-india-1602533/&source=gmail&ust=1499219925031000&usg=AFQjCNGzlUGxO2wAud6H60F_pEO4xu8q-g" style="color: rgb(17, 85, 204);" rel="noopener">बेटे की शादी के कार्ड में पिता ने ये क्या छपवा दिया, जमकर हो रहा वायरल



भोजन के लिए भेजता हूं सरकारी स्कूल

पनकी निवासी रिक्शा चालक कलुआ का बेटा राजू इसी स्कूल में पढ़ता है। कलुआ ने बताया कि हमने तो अपने बेटे को इस लिए यहां भेजा है कि उसे एक वक्त का भरपेट भोजन मिल जाए। कलुआ कहते हैं कि बेटा पाचवीं में है, लेकिन वो ठीक से ककहरा भी नहीं लिख पाता। पत्नी उसे प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए अड़ी रही, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते हमने उसका एडमिशन प्राथमिक स्कूल में करवा दिया। वहीं एक अन्य अभिभावक ने कहा कि हम तो मजूबरी के चलते सरकारी स्कूल में अपने बच्चे को भेजते हैं। क्योंकि जेब में पैसे और घर में रोटी नहीं है। स्कूल में कम से कम भोजन तो उसे मिल जाता है।


यह भी पढ़ें

href="http://www.patrika.com/news/lucknow/duniya-ka-sabse-lamba-admi-make-guinness-book-of-world-record-news-in-hindi-1601950/" target="_blank" data-saferedirecturl="https://www.google.com/url?hl=en&q=http://www.patrika.com/news/lucknow/duniya-ka-sabse-lamba-admi-make-guinness-book-of-world-record-news-in-hindi-1601950/&source=gmail&ust=1499219925031000&usg=AFQjCNEdu-NSiEYbpjlzF87zraoIjlFXXA" style="color: rgb(17, 85, 204);" rel="noopener">ये है दुनिया का सबसे लंबा बच्चा, गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज

Hindi News / Kanpur / डिप्टी सीएम के अरमानों पर फिरा पानी, स्कूली बच्चे पढ़ाई की जगह लगा रहे झाड़ू

ट्रेंडिंग वीडियो