scriptछात्रा ने ‘प्रभु; को किया Tweet, महिला कोच से उतारे गए पुरुष | suresh prabhu took action on girls tweet | Patrika News
कानपुर

छात्रा ने ‘प्रभु; को किया Tweet, महिला कोच से उतारे गए पुरुष

चौरीचौरा एक्सप्रेस में महिला कोच की सीट पर बैठने का मामला रेलमंत्री तक पहुंच गया। एक छात्रा ने रेलमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की कि महिला बोगी में पुरुष यात्री बैठे हैं

कानपुरMar 22, 2016 / 01:26 pm

Ruchi Sharma

kanpur

kanpur

कानपुर.चौरीचौरा एक्सप्रेस में महिला कोच की सीट पर बैठने का मामला रेलमंत्री तक पहुंच गया। एक छात्रा ने रेलमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की कि महिला बोगी में पुरुष यात्री बैठे हैं। महिलाओं को बैठने नहीं दे रहे हैं। छात्रा की ट्वीट पर रेल प्रशासन दौड़ पड़ा। सारे पुरुष यात्रियों को बोगी से निकालकर दूसरे डिब्बों में बैठाए गए। आरपीएफ और जीआरपी के जवान स्टेशन पहुंचकर चौरीचौरा एक्सप्रेस खंगालना शुरू कर दिया। महिला कोच जाकर जवानों ने एक युवक को पकड़ लिया। शिकायत करने वाली लड़की से युवक ने माफी मांगी। पुलिस ने छात्रा से लिखित समझौता पत्र लेने के बाद दोनों को जाने दिया।

रावतपुर स्टेशन में हुई थी कहासुनी

एमबीबीएस की छात्रा श्वेता वर्मा बनारस की रहने वाली हैं। वह कानपुर से चौरीचौरा एक्सप्रेस से बनारस जा रही थी। रावतपुर निवासी विपुल श्रीवास्तव अपने रिश्तेदार के साथ अनवरगंज स्टेशन से बनारस जाने के लिए पहले से बैठा था। कानपुर स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई तो बैठने को लेकर कहासुनी होने लगी। तभी छात्रा ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दिया कि महिला बोगी में पुरुष यात्री बैठे हुए हैं और महिलाओं को बैठने नहीं दे रहे हैं। थोड़ी ही देर में रेलमंत्री का मैसेज रेलवे बोर्ड इलाहाबाद को पहुंच गया। पूरा रेल प्रशासन हरकत में आ गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवान स्टेशन पहुंच गए।

युवक ने मांगी माफी, तब जाकर बाक बनी

शाम 7-20 बजे चौरीचौरा फतेहपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे रुकी, पुलिस बल महिला बोगी की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने शिकायत करने वाली छात्रा से पूछताछ की और लड़के को पकड़ लिया। लड़के ने छात्रा से माफी मांगी और उसने लिखित रूप से शिकायत वापस ले ली। तब जाकर पुलिस प्रशासन ने दोनों को जाने दिया। लड़के और उसके दोस्त को दूसरे कोच में बैठाया गया। साथ ही पुलिस ने महिला कोच में बैठे सभी पुरुष यात्रियों को भी दूसरी बोगी में बैठाया।

Hindi News / Kanpur / छात्रा ने ‘प्रभु; को किया Tweet, महिला कोच से उतारे गए पुरुष

ट्रेंडिंग वीडियो