scriptमेट्रो ट्रैक बिछाने का काम जनवरी में होगा शुरू | kanpur: Metro track laying work will start in January | Patrika News
कानपुर

मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम जनवरी में होगा शुरू

मेट्रो ट्रेन के ट्रैक बिछाने का काम जनवरी में शुरू करने का लक्ष्य तैयार किया गया है।

कानपुरJul 12, 2015 / 01:33 pm

आस्था अवस्थी

abdul samad made metro train

abdul samad made metro train

कानपुर। महानगर में मेट्रो ट्रेन के ट्रैक बिछाने का काम जनवरी में शुरू करने का लक्ष्य तैयार किया गया है। मेट्रो स्टेशनों की डिजाइन का काम 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद राइट्स कंपनी डिजाइन की प्रस्तुति मुख्य सचिव की बैठक में करेगी ताकि डिजाइन में यदि कोई बदलाव करना हो तो वे सुझाव दे सकें। स्टेशनों के आसपास पार्किंग, फूड प्लाजा और शॉपिंग कांप्लेक्स भी होंगे। बता दें कि करीब 25 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए आधी धनराशि केंद्र सरकार और आधी धनराशि राज्य सरकार देगी। 

31 जुलाई तक हर हाल में इस परियोजना का डीपीआर बनेगा और 15 जुलाई तक सभी 31 स्टेशनों की डिजाइन बनेगी। मुख्य सचिव ने कहा है कि हर हाल में काम जनवरी में शुरू किया जाना है, ऐसे में पूरा प्रोजेक्ट निर्धारित समय से तैयार किया जाएगा। अगस्त में डीपीआर को मंजूरी भी दे दी जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने स्टेशन परिसर में ही टी स्टॉल, फूड प्लाजा, शॉपिंग कांप्लेक्स आदि बनाने के लिए कहा है। स्टेशन के आसपास बड़े क्षेत्रफल में पार्किंग स्थल विकसित करने को कहा है ताकि यात्रियों को वाहनों की पार्किंग में समस्या न हो।

Hindi News / Kanpur / मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम जनवरी में होगा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो