JNU मामले पर CMM कोर्ट में डी राजा व कन्हैया समेत 5 के खिलाफ परिवाद दायर
उन्नतीस मार्च को होगी अगली सुनवार्इ, वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
कानपुर. जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सांसद डी राजा समेत पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया, जिसे पोषणीयता के मुद्दे पर सुनने के बाद न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। मामले पर अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी और वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
सीसामऊ गांधीनगर निवासी अधिवक्ता आकाश शुक्ल ने सीएमएम कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह 9 फरवरी 2016 को घर पर टेलीविजन पर समाचार देख रहे थे। वीडियो क्लीपिंग में राष्ट्र विरोधी व आतंकवाद समर्थन के नारे लगाए जा रहे थे। इससे उन्हें मानसिक वेदना हुई और आघात पहुंचा। जानकारी पर पता चला कि कल्चरल ईवनिंग के नाम से कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, लेकिन उसमें आतंकवादी अफजल गुरू व मकबूल बट्ट को शहीद दर्शाया गया था।
साफ है कि उक्त कार्यक्रम षडयंत्र के तहत आयोजित किया गया था। सरकार ने जब कार्यक्रम आयोजक छात्रों पर कार्रवाई की तो कई लोग समर्थन करने पहुंचे थे। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि इससे देश की अखंडता व संप्रभुता को क्षति पहुंचाने और वर्गो व समुदाय के बीच शत्रुता कराए जाने का अपराधिक षडयंत्र किया गया है। इस संबंध में मामले में अधिवक्ता विजय बख्शी और शांतीओम मिश्र ने कन्हैया कुमार, प्रो अली जावेद, उमर खालिद, प्रोफेसर एसआर गिलानी और सांसद डी राजा को तलब कर दंडित करने की मांग की।
Hindi News / Kanpur / JNU मामले पर CMM कोर्ट में डी राजा व कन्हैया समेत 5 के खिलाफ परिवाद दायर