scriptहाथों में हथियार उठाने वाले #POLICE FORCE ने उठाया झाड़ू, किया लोगों को जागरूक | kanker: Weapons in the hands Picked up by police, who raise broom awareness | Patrika News
कांकेर

हाथों में हथियार उठाने वाले #POLICE FORCE ने उठाया झाड़ू, किया लोगों को जागरूक

यह स्वच्छता अभियान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र खरे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय, रक्षित केंद्र कांकेर एवं पुलिस कार्यालय के सामने तालाब के आस-पास चलाया गया। इस अवसर पर कलक्टर शम्मी आबिदी भी मार्गदर्शन करती रहीं।

कांकेरMay 02, 2016 / 08:50 am

कंचन ज्वाला

Police awareness for cleaning

Police awareness for cleaning

कांकेर . सुबह के सात बजे थे कि हाथों में हथियार उठाने वाले वर्दीधारियों ने झाड़ु उठा लिया और जुट गए तालाब को स्वच्छ करने में, चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी सबके हाथ में झाडू। सब जुटे थे लगन के साथ इस अभियान में। देखते ही देखते चारों तरफ एक लंबा-चौड़ा क्षेत्र साफ हो गया। यह स्वच्छता अभियान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र खरे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय, रक्षित केंद्र कांकेर एवं पुलिस कार्यालय के सामने तालाब के आस-पास चलाया गया। इस अवसर पर कलक्टर शम्मी आबिदी भी मार्गदर्शन करती रहीं।

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने स्वच्छ कांकेर, सुंदर कांकेर का नारा लगाते हुए रैली भी निकाली, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को स्वच्छता के फायदे भी बताए गए और उनसे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई, जिससे अभियान की सफलता बनाए रखी जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।

साथ ही स्वच्छ कांकेर, सुंदर कांकेर का नारे लगाकर रैली निकालकर रोड के दाये बाये सफाई कर आम जनता को गंदगी नही करने एवं स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई। इस अवसर पर शम्मी आबिदी कलेक्टर कांकेर, सीइओ जिला पंचायत चंदन कुमार, एसडीएम रेनुका श्रीवास्तव, सुबेदार विक्रम बघेल, क्राईम स्कावड प्रभारी दयालु राम साहु एवं पुलिस विभाग, अन्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं कांकेर नगर के पार्षदगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Hindi News / Kanker / हाथों में हथियार उठाने वाले #POLICE FORCE ने उठाया झाड़ू, किया लोगों को जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो