scriptखुली भर्ती, भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका | Open recruitment in indian army, apply soon | Patrika News
जॉब्स

खुली भर्ती, भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका

भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, पंजाब में एक फरवरी से खुली भर्ती होने जा रही है

Jan 29, 2016 / 05:33 pm

युवराज सिंह

army recruitment

army recruitment

गुरदासपुर। भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब में एक फरवरी से खुली भर्ती होने जा रही है।

जिलाधीश डा0 अभिनव त्रिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 12 फरवरी तक तिबड़ी छावनी गुरदासपुर में 4 सीमावर्ती जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर तथा तरनतारन के नौजवानों की भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि इस रैली संबंधी सुरक्षा के सभी प्रबंध पूरे करें तथा भर्ती होने के लिए आए नौजवानों की सुरक्षा संबंधी सभी प्रबंध किए जाएं।

12वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली वैकेंसी, करें आवेदन

बैठक दौरान जिलाधीश ने सेहत विभाग के अधिकारियों को मैडीकल टीमें तथा एम्बुलैंस, पब्लिक हैल्थ को अस्थायी शौचालय तथा पानी आदि की व्यवस्था 31 जनवरी तक पूरे करने को कहा। नौजवानों के आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन से जिला ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा बसें चलाई जाएंगी।

सेंट्रल रिजर्व पुलिस रिजर्व में वैकेंसी निकली, इंटरव्‍यू में हिस्‍सा ले



यूं कि जाएगी भर्ती
उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को खडूर साहिब उपमंडल, 2 को तरनतारन, 3 को पट्टी, 4 को अजनाला तथा बाबा बकाला, 5 को अमृतसर-1 तथा अमृतसर-2, 6 को बटाला तथा डेरा बाबा नानक, 7 को बटाला, 8 फरवरी को उपमंडल गुरदासपुर तथा 9 को जिला गुरदासपुर, 10 को पठानकोट, 11 को पठानकोट तथा धार कलां के नौजवान भर्ती में शामिल होंगे। उन्होने बताया कि इन विभिन्न दिनों दौरान प्रतिदिन 4 से 5 हजार नौजवान भर्ती में शामिल होंगे तथा कुल 41,052 नौजवान सिपाही, क्लैरीकल तथा अन्य ट्रेडों में भर्ती किए जाएंगे।

राष्ट्रपति सचिवालय में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी, करें अप्लाई

बैठक में तिबड़ी छावनी से पंहुचे कर्नल आकाश करवाल तथा मेजर अरुण मोरिया ने बताया कि इस भर्ती में वही नौजवान शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले ऑनलाइन भर्ती के लिए प्रार्थना-पत्र दिया है। सेना द्वारा नौजवानों के शारीरिक टैस्ट के लिए इस रैली में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि शारीरिक टैस्ट पास होने के उपरांत ही नौजवानों का मैडीकल 20 फरवरी तक तथा उसके बाद लिखित टैस्ट 28 फरवरी को होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / खुली भर्ती, भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो