scriptझांसी और कानपुर से चलेंगी चित्रकूट के लिए मेला स्पेशल ट्रेन | Mela Special train run for chitrakoot from jhansi to kanpur | Patrika News
झांसी

झांसी और कानपुर से चलेंगी चित्रकूट के लिए मेला स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चित्रकूट धाम कर्वी में लगने वाले मेला के मद्देनजर तीन दिन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है

झांसीAug 30, 2016 / 08:21 am

Ruchi Sharma

special train for flood victims

special train for flood victims

झांसी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चित्रकूट धाम कर्वी में लगने वाले मेला के मद्देनजर तीन दिन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच लगेंगी। इनके अलावा कुछ गाड़ियों को बीच के स्टापेज पर अस्थाई रूप से ठहराव दिए गए हैं। 

झांसी- चित्रकूट धाम कर्वी के बीच ट्रेन

– एक मेला स्पेशल झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी । इसका प्रस्थान समय झांसी से 10.10 बजे, ओरछा से 10.27 बजे, बरूआसागर से 10.39, निवाडी से 10.50, मगरपुर से 10.57, टेहरका से 11.07, रानीपुर रोड से 11.19, मऊरानीपुर से 11.31, रोरा से 11.43, हरपालपुर से 11.55, घुटई से 12.05, बेलाताल से 12.18, कुलपहाड से 12.43., चरखारी रोड से 12.55, महोबा से 13.10, वरीपुरा से 13.25, कबरई से 13.40, मटौंध से 13.52, खैराडा से 14.05, बांदा से 14.58, डिंगवही से 15.11, खुरहण्ड से 15.22, अतर्रा से 15.36, बदौसा से 15.50, भरतकूप से 16.05 बजे, शिवरामपुर से 16.41 बजे होगा। यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 16.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 18.15 बजे, शिवरामपुर से 18.27, भरतकूप से 18.38, बदौसा से 18.50, अतर्रा से 19.01, खुरहण्ड से 19.15, डिंगवही से 20.08, बांदा से 20.35, खैराडा से 20.48, मटौंध से 21.01, कबरई से 21.15, वरीपुरा से 21.27, महोबा से 21.40, चरखारी रोड से 21.53, कुलपहाड से 22.40, बेलाताल से 22.53, घुटई से 23.05, हरपालपुर से 23.18, रोरा से 23.45, मऊरानीपुर से 00.13, रानीपुर रोड से 00.25, टेहरका से 00.37, मगरपुर से 00.45, निवाडी से 01.00, बरूआसागर से 01.15, ओरछा से 01.27 बजे होगा। झांसी यह गाड़ी 02.20 बजे पहुंचेगी।

– इसके अलावा एक अन्य गाड़ी झांसी- चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी । इसका प्रस्थान समय झांसी से 14.30 से बजे, ओरछा से 14.46 बजे, बरूआसागर से 15.00, निवाडी से 15.12, मगरपुर से 15.19, टेहरका से 15.30, रानीपुर रोड से 15.42, मऊरानीपुर से 16.06 रोरा से 16.19, हरपालपुर से 16.32, घुटई से 16.44. बेलाताल से 16.57, कुलपहाड से 17.10, चरखारी रोड से 17.22, महोबा से 17.35, वरीपुरा से 17.47, कबरई से 18.00, मटौंध से 18.15, खैराडा से 18.30, बांदा से 19.35, डिंगवही से 19.47, खुरहण्ड से 20.00, अतर्रा से 20.27, बदौसा से 20.37, भरतकूप से 20.50 बजे, शिवरामपुर से 21.00 बजे होगा। यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 21.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 21.40 से बजे, शिवरामपुर से 21.52, भरतकूप से 22.02, बदौसा से 22.15, अतर्रा से 22.30, खुरहण्ड से 22.45, डिंगवही से 23.00, बांदा से 23.50, खैराडा से 00.05, मटौंध से 00.20, कबरई से 01.03, वरीपुरा से 01.15, महोबा से 01.28, चरखारी रोड से 01.40, कुलपहाड से 01.55, बेलाताल से 02.15, घुटई से 02.27, हरपालपुर से 02.40, रोरा से 03.20, मऊरानीपुर से 03.35, रानीपुर रोड से 04.09, टेहरका से 04.22, मगरपुर से 04.32, निवाडी से 04.40, बरूआसागर से 04.53, ओरछा से 05.05 बजे होगा। झांसी यह गाडी 05.25 बजे पहुंचेगी।

– एक अन्य मेला स्पेशल झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 19:00 बजे, मऊरानीपुर से 20:05, हरपालपुर से 20:42, महोबा से 21:57, बांदा से 23.05 तथा यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 00:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 01.30 बजे, बांदा से 03.18, महोबा से 04.17, हरपालपुर से 05:27, मऊरानीपुर से 05:52 बजे होगा। झांसी यह गाड़ी 07.25 बजे पहुंचेगी।

कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य अतिरिक्त मेला स्पेशल

एक मेला स्पेशल कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इस गाड़ी प्रस्थान समय कानपुर से 14.45 बजे, गोविंदपुरी से 15.02 बजे , भीमसेन से 15.17 बजे, सिरही इटारा से 15.25 बजे, कठारा रोड से 15.36 बजे, पटारा से 15.49 बजे, घाटमपुर से 16.03 बजे, डोहरू से 16.12 बजे, हमीरपुर रोड से 16.23 बजे, डपसोरा से 16.32 बजे, यमुना साउथ बैंक से 16.43 बजे, भरूआ सुमेरपुर से 16.54 बजे, इंगोटा से 17.03 बजे, रागौल से 17.15 बजे, अकोना से 17.40 बजे, इचौली से 17.52 बजे, खैरार से 18.05 बजे, बांदा से 18.30 बजे, डिंगवई से 18.45 बजे, खुरहण्ड से 19.02 बजे, अतर्रा से 19.17 बजे, बदौसा से 19.30 बजे, भरतकूप से 20.02 बजे, शिवरामपुर से 20.17 बजे होगा। यह गाड़ी चित्रकूट धाम 20.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में इस गाड़ी का चित्रकूट धाम कर्वी से प्रस्थान समय 21.25 बजे, शिवरामपुर से 21.37 बजे, भरतकूप से 21.47 बजे, बदौसा से 22.00 बजे, अतर्रा से 22.12 बजे, खुरहण्ड से 22.22 बजे, डिंगवई से 22.42 बजे, बांदा से 23.30 बजे, खैरार जंक्शन से 23.43 बजे, इचौली से 23.56 बजे, अकौना से 00.08 बजे, रागौल से 00.20 बजे, इंगोटा से 00.31 बजे, भरूआ सुमेरपुर से 00.42 बजे, यमुना साउथ बैंक से 00.55 बजे, डपसौरा से 01.07 बजे, हमीरपुर रोड से 01.17 बजे, डोहरू से 01.27 बजे, घाटमपुर से 01.37 बजे, पटारा से 01.50 बजे, कठारा रोड से 02.03 बजे, श्रीरी इटारा से 02.11 बजे, भीमसेन से 02.40 बजे, गोविंदपुरी से 02.55 बजे होगा। यह गाड़ी कानपुर 03.10 बजे आएगी।

-इसके अलावा 31अगस्त से 2 सितंबर के बीच गाड़ी संख्या 51807/51808 झांसी-बांदा पैसेंजर, आवश्यकता अनुसार झांसी-चित्रकूटधाम-झांसी के मध्य संचालित की जायेगी।

– इसके अलावा इन तीन दिन में चित्रकूट पहुंचने वाली 11107/11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराडा, रानीपुर रोड स्टेशनों पर दिया गया है। 12189/12190 महाकौशल एक्सप्रेस को शिवरामपुर, भरतकूप, खुरहण्ड स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

– मेला अवधि में चित्रकूटधाम पहुंचने वाली 21107/21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस एवं 22447/22448 निजामुद्दीन -खजुराहो एक्सप्रेस को महोबा-खजुराहो खण्ड के सिंहपुर डूमरा स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

Hindi News / Jhansi / झांसी और कानपुर से चलेंगी चित्रकूट के लिए मेला स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो