scriptडीआरएम ने किया बायो टॉयलेट मॉडल कक्ष का उद्घाटन | DRM Jhansi Inaugurated bio-toilet model room | Patrika News
झांसी

डीआरएम ने किया बायो टॉयलेट मॉडल कक्ष का उद्घाटन

इस दौरान मॉडल कक्ष के माध्यम से यात्रियों को बायो-टॉयलेट की उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में बताया गया।

झांसीJul 05, 2016 / 08:46 pm

Hariom Dwivedi

jhansi

jhansi

झांसी. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एसके अग्रवाल ने झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर बायो टॉयलेट मॉडल कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को बायो टॉयलेट के बारे में जागरूक किया गया।
 
लोगों को उपयोग के बारे में बताया
इस दौरान मॉडल कक्ष के माध्यम से यात्रियों को बायो-टॉयलेट की उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में बताया गया। इसके साथ-साथ इस प्रणाली से संबंधित चीजों मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर एडीआरएम विनीत सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता नावेद तालेब आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Jhansi / डीआरएम ने किया बायो टॉयलेट मॉडल कक्ष का उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो