scriptवाराणसी-सुल्तानपुर रूट बंद, कई ट्रेनों को रूट बदला | varanasi-sultanpur rail route off, train route changed | Patrika News
जौनपुर

वाराणसी-सुल्तानपुर रूट बंद, कई ट्रेनों को रूट बदला

वाराणसी-सुल्तानपुर रेलवे रूट को छह दिन के लिए बंद कर दिया गया है

जौनपुरMar 11, 2016 / 04:59 pm

Ashish Shukla

rail route

rail route

जौनपुर. वाराणसी-सुल्तानपुर रेलवे रूट को छह दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस रूट पर इंटरलाॅकिंग का काम जारी होने के कारण 15 से अधिक टेªनों का रास्ता बदल दिया गया है। इससे जौनपुर समेत दूसरे स्टेशनों तक ट्रेन से जाने वालों को वाराणसी उतरकर दूसरे साधन का इंतजाम करना होगा। 17 मार्च तक इस काम को पूरा कर लिया जाना है।

इस रेलखंड से चलने वाली सभी गाड़ियों को 17 मार्च तक दूसरे रूट से चलाया जाना है। इसमें हावड़ से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस अप, सदभावना एक्सप्रेस, हावड़ा से जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेनों को जौनपुर जंक्शन से गुजारते हुए फैजाबाद के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं बेगमपुर एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, हरिद्वार से हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, बेगमपुरा डाउन, चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, अप श्रमजीवी एक्सप्रेस को मुंगराबादशाहपुर से होते हुए प्रतापगढ़ के रास्ते भेजा जाएगा। 

इसके अलावा नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को धीमी गति से गुजारा जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि इंटरलाॅकिंग कार्य के लिए कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कार्य पूरा होते ही फिर से रूट बहाल कर दिया जाएगा। 

Hindi News/ Jaunpur / वाराणसी-सुल्तानपुर रूट बंद, कई ट्रेनों को रूट बदला

ट्रेंडिंग वीडियो