scriptMP: खराब नंबर मिलने पर छात्राओं ने शिक्षिका के मुंह पर पोती कालिख | To reduce the number of students at the teacher's mouth smear soot | Patrika News
जबलपुर

MP: खराब नंबर मिलने पर छात्राओं ने शिक्षिका के मुंह पर पोती कालिख

12वीं की परीक्षा में नंबर कम मिलने पर गुस्साईं छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ शिक्षिका के साथ बदसलूकी की और चेहरे पर कालिख पोत दी।

जबलपुरJun 28, 2016 / 01:25 pm

awkash garg

students Smear soot teachers

students Smear soot teachers

(कोतवाली में छात्राओं की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची शिक्षिका)

कटनी। मध्यप्रदेश में गुरु और शिष्य के बीच के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सोमवार को सामने आया। 12वीं की परीक्षा में नंबर कम मिलने पर गुस्साईं छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ शिक्षिका के साथ बदसलूकी की और चेहरे पर कालिख पोत दी। शिक्षिका ने तीनों छात्राओं के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये है मामला
जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन की 12वीं पास आउट छात्राएं सोमवार दोपहर करीब 1 बजे स्कूल पहुंचीं। वे सीधे एक शिक्षिका के पास पहुंची और बातचीत शुरू कर दी। उन्होंने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानी। छात्राओं ने स्कूल परिसर में ही उनसे मारपीट कर गाली-गलौज करने लगीं। इस दौरान तीन छात्राओं ने कालिख शिक्षिका के चेहरे पर पोत दी।

कोतवाली थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि छात्राओं को 12वीं की परीक्षा में फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा में शिक्षिका द्वारा कम नंबर दिए गए थे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से छात्राओं ने शिक्षिका से बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। छात्राओं की इस करतूत से व्यथित शिक्षिका स्टाफ के साथ कोतवाली थाने पहुंची और छात्राओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने तीनों छात्राओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच एसआई पूजा उपाध्याय को सौंपी। एसआई ने शिक्षिका के बयान लिए।

kashmir-terror-attacks-1335308/” target=”_blank”>Don’t Miss: कश्मीर में शहीद हुआ जवान, दोस्त ने लिखा- ‘आंखें बंद हो रही हैं खोल दो’

छात्राएं नहीं पहुंची थाने
शिक्षिका की शिकायत पर जांच अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन के माध्यम से छात्राओं से चर्चा की। पूछताछ के लिए परिजनों के साथ छात्राओं को थाने आने के लिए कहा गया, लेकिन छात्राओं व परिजनों ने पुलिस को मना कर दिया। 

इनका कहना है
कन्या उमा विद्यालय सिविल लाइन में पदस्थ शिक्षिका पर 3 छात्राओं ने कालिख पोती है। शिक्षिका की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।
– एसपीएस बघेल, टीआई कोतवाली

Hindi News / Jabalpur / MP: खराब नंबर मिलने पर छात्राओं ने शिक्षिका के मुंह पर पोती कालिख

ट्रेंडिंग वीडियो