script2017 में 54 दिन बजेगी शहनाई, जानिए विवाह के शुभ मुहूर्त | these are muhurt marriage of 2017 | Patrika News
जबलपुर

2017 में 54 दिन बजेगी शहनाई, जानिए विवाह के शुभ मुहूर्त

फरवरी, मई और जून में सर्वाधिक मुहूर्त, जुलाई में सिर्फ एक दिन होगी शादी, चार माह नहीं होंगे विवाह

जबलपुरJan 02, 2017 / 02:53 pm

Premshankar Tiwari

vivah

vivah

जबलपुर। नई उमंगों के साथ नववर्ष का पदार्पण हो चुका है। नववर्ष की शुरुत रविवार से होकर रविवार को ही समाप्त होगी। खास बात यह है कि 8 माह तक पूरे देश में शहनाईंयां गूंजती रहेंगी। विशेष उत्तरदायित्व की डोर याने कि विवाह के बंधन में बंधने का सुअवसर 2017 में लोगों को 54 दिनों तक मिलेगा। इन शुभ मुहूर्त में अग्नि को साक्षी मानकर वर-वधु सात फेरे लेंगे। हम आपको पंचाग के जानकार पंडित अंबिका प्रसाद शुक्ल के अनुसार विवाह के मुहुर्त बता रहे हैं।


इन महीनों में सर्वाधिक मुहूर्त

जनवरी माह से लेकर दिसंबर माह तक आधा सैकड़ा से अधिक शादी के शुभ मुहूर्त हैं। इसमें से सबसे ज्यादा माह फरवरी, मार्च, मई और जून में हैं। जुलाई के महीने में सिर्फ 1 दिन ही विवाह हा सकेंगे। 2 जुलाई को विवाह के अंतिम मुहूर्त के साथ ही सात फेरों के बंधन पर 4 माह के लिए विराम लग जाएगा। माह अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर माह में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं हैं। 

जनवरी-फरवरी के मुहूर्त

इस माह में 15 जनवरी से विवाह का क्रम शुरु हो जाएगा जो बीच में तीन माह के विराम के बाद 23 नवंबर तक चलेेगा। 15 जनवरी (रविवार) मघा चतुर्थी, 16 जनवरी (सोमवार) उत्तराफाल्गुनी पच्चमी, 17 जनवरी (मंगलवार) उत्तराफाल्गुनी पच्चमी, 20 जनवरी (शुक्रवार) स्वाती नक्षत्र अष्टमी 22 जनवरी (रविवार) अनुराधा एकादशी व 23 जनवरी (सोमवार) अनुराधा एकादशी पर विवाह होंगे। इसी प्रकार 1 फरवरी (बुधवार) उत्तर भाद्रपद, रेवती पच्चमी-षष्ठी, 2 फरवरी (गुरुवार) रेवती षष्ठी, 11 फरवरी (शनिवार) मघा प्रतिपदा, 13 फरवरी (सोमवार) उत्तराफाल्गुनी तृतीया, 14 फरवरी (मंगलवार) उत्तराफाल्गुनी, हस्त चतुर्थी, 16 फरवरी (गुरुवार) स्वाती षष्ठी, 21 फरवरी (मंगलवार), 23 फरवरी (गुरुवार) 28 फरवरी (मंगलवार) को विवाह होंगे।

मार्च में 7 दिन लगेंगे फेरे

मार्च में 7 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 1 मार्च (बुधवार)्र 4 मार्च (शनिवार), 5 मार्च (रविवार), 06 मार्च (सोमवार), 10 मार्च (शुक्रवार)11 मार्च (शनिवार, 13 मार्च (सोमवार)को विवाह होंगे। इसी प्रकार अप्रैल में 17, 18, 19, 28 को युवक-युवती विवाह के बंधन में बंध सकेंगे। मई में 4, 6, 7, 8, 14, 16, 21, 22, 26, 27 व 31 अप्रैल को विवाह होंगे। इसी प्रकार जून के महीने में 2, 3, 5, 7, 8, 10, 17, 18, 19, 28, 30 जून को शुभ मुहूर्त हैं।


1 दिन बजेगी शहनाई

जुलाई में सिर्फ 2 तारीख को शहनाई बज सकेगी। इसके बाद नवंबर के महीने में 11, 13, 14, 15, 21 व 23 को विवाह होंगे। विवाह के समय मुहूर्त के समय का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके अलावा अपने आचार्य, कुल पुरोहित की सलाह आवश्यक है। 

Hindi News / Jabalpur / 2017 में 54 दिन बजेगी शहनाई, जानिए विवाह के शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो