कटनी। मुड़वारा स्टेशन के पास आज सुबह 6 बजे से अचानक ही जमीन से धुआं निकलने लगा। जमीन से धुआं निकलते देख आसपास के लोग उसे देखने पहुंच गए। जैसे-जैसे जमीन से मिट्टी हटाई गई वैैसे-वैसे धुआं और फैलता गया। सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर धुआं उठ रहा है। वहां पहले रेलवे क्वार्टर हुआ करते थे। मौके पर पहुंची खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी का कहना है कि रेलवे स्टेशन के पास कोयला होने की वजह से धरती की अंदरूनी सतह में गर्मी अधिक है। जिसकी वजह से उष्मा के कारण धुआं उठ रहा है। जिस स्थान से धुआं उठ रहा है। वहां की जमीन पूरी तरह गर्म हो गई है।
यह स्थान रेलवे स्टेशन से मात्र 10 कदम की दूरी पर है। समीप ही एक बिजली का पोल भी लगा हुआ है। जिसकी वजह से भी जमीन के अंदर गर्मी बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर जीआरपी पुलिस, रेलवे अधिकारियों सहित प्रभारी कलेक्टर अमरपाल सिंह भी पहुंच गए हैं। फिलहाल जेसीबी से जमीन की खुदाई कराई जा रही है। जमीन को जितना खोदा जा रहा है। धुआं उतना ही बढ़ रहा है।