scriptएमपी के इस शहर में हुआ आतंकी हमला! नौ लोग घायल, यह हुआ हाल | Rumor of terror attack | Patrika News
जबलपुर

एमपी के इस शहर में हुआ आतंकी हमला! नौ लोग घायल, यह हुआ हाल

कटंगी बाजार में चार दुकानों को रौंदता हुआ मिनी ट्रक कपड़े की दुकान में घुसा

जबलपुरJul 09, 2017 / 10:55 am

deepak deewan

truck

truck

जबलपुर। कटंगी बाजार में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसा। यहां चार दुकानों को ध्वस्त करता हुआ ट्रक अंतत: एक कपड़े की दुकान में घुस गया। बाजार में घुसे ट्रक को आतंकी हमला समझकर लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दुर्घटना और भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं।


बाल-बाल बचे कई राहगीर
मिनी ट्रक क्रमांक-एमपी-20-जीए- 3007 गुबरा की तरफ से आ रहा था। ईंट से भरा यह ट्रक कटंगी बाजार पहुंचा तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक चार दुकानों को रौंदता हुआ एक कपड़े की दुकान में घुस गया। ट्रक के अनियंत्रित होते ही बाजार में भगदड़ मच गई। घटना के वक्त वहां मौजूद कालेज स्टूडेंट विजित नेमा ने बताया कि आतंकी हमला समझकर लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ में कुल नौ लोग घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक से बचने के लिए सड़क से लोग यहां-वहां भागे, कई बाइक सवार भी मिनी ट्रक की चपेट में आते-आते बचे। संयोगवश एक भी राहगीर अनियंत्रित ट्रक के सामने नहीं आ सका। सभी घायल दुर्घटना से मची अफरातफरी में घायल हुए हैं। 


पुलिस ने निकाला ट्रक
मिनी ट्रक के अनियंत्रित होने से मची अफरातफरी सेे ज्योति श्रीपाल, अतुल चक्रवर्ती, मनोहर बाल्मीक, यशवंत श्रीपाल, नीलेश श्रीपाल, लक्ष्मी श्रीपाल, धर्मेंद्र चक्रवर्ती और कंडक्टर नरेश गौड़ को भी चोटें आई हैं। घायलों को कटंगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक मिनी ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मिनी ट्रक जब्त कर लिया है। रिकॉर्ड के अनुसार ट्रक कटंगी तिलक वार्ड निवासी श्याम सुंदर चक्रवर्ती का बताया जा रहा है। 

Hindi News / Jabalpur / एमपी के इस शहर में हुआ आतंकी हमला! नौ लोग घायल, यह हुआ हाल

ट्रेंडिंग वीडियो