MP minister won Elections by money,patrika Bulletin July 6, 2017, won Elections by giving money, madhya pradesh hindi news, MP minister narottam mishra, narottam mishra in highcourt, madhya pradesh highcourt
जबलपुर। पेड़ न्यूज़ मामले में फंसे प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग द्वारा मिश्रा का निर्वाचन रद्द किए जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में अपना पक्ष रखने को भी कहा है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा का 2008 का निर्वाचन चुनाव आयोग ने शून्य घोषित किया था। यही नहीं उन्हें 3 साल के लिए चुनाव लडऩे के अयोग्य भी घोषित किया जा चुका है।
हम हफ्ता देते हैं तो कौन रोकेगा! फिर हम जो बेचें कोई नहीं रोकने वाला। ये कहना है ट्रेनों में प्रतिबंधित वस्तु बेचने वाले अवैध वेंडरों का। रेलवे प्रबंधन का अवैध वेंडरों को रोकने का दावा खोखला साबित हो रहा है। पत्रिका टीम ने जब रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तो चौकाने वाली हकीकत सामने आ गई है। प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची ट्रेन लोकमानय तिलक-मुम्बई फैजाबाद के रुकते ही अवैध वेंडर सक्रिय हो गए है। स्टेशन में पुलिस की मौजूदगी के बीच जहर कहे जाने वाले गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू, पैक्ड पान मसाला, चाय की अवैध रुप से बिक्री होती मिली।
कृषि उपज मंडी में अपनी उपज का दाम कम मिलने कृषि उपज मंडी में अपनी उपज का दाम कम मिलने से नाराज किसानों ने मंडी परिसर में प्रदशज़्न किया विरोध में उन्होंने गेट भी बंद कर दिया किसानों का कहना था कि व्यापारी जो खरीदारी कर रहे हैं वह उनकी उपज का काफी कम दाम लगा रहे हैं जबकि उपज की गुणवत्ता उतनी खराब नहीं है मंडी प्रशासन के द्वारा बातचीत के लिए उन किसानों को थोड़ी देर पहले बुलाया गया मंडी सचिव पीयूष शमाज़् का कहना है कि किसानों को जानकारी दी गई कि यदि उनकी उपज के मापदंड के अनुसार है तो वह सरकारी खरीदी में चली जाएगी।
जिले के चारों ओर कटनी, मंडला, नरसिंहपुर सहित अन्य स्थानों पर तेज बारिश हो रही है, पर जबलपुर में काले बादल बारिश के लिए ललचा ही रहे हैं। बारिश का सिस्टम बन रहा है, लेकिन कभी हवा दगा दे रही है तो कभी प्रेशर नहीं बन रहा है। हवा में नमी आई तो लो प्रेशर नहीं हो पा रहा है। जबलपुर पर हाई प्रेशर प्रभावी है। इससे बारिश नहीं हो रही। हालांकि मौसम विभाग बार-बार पूवानज़्ुमान जता रहा है कि आने वाले तीन-चार दिन में संभाग में बारिश होगी। मौसम कायाज़्लय के अनुसार बारिश के लिए लो प्रेशर जरूरी है। अभी बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र का असर मंडला, कटनी तक ही रहा।