scriptअभिनेता ऋतिक पर मगरमच्छ ने किया हमला, देखें तस्वीर | Mohenjo daro: crocodile attacked by Hrithik roshan, see photo | Patrika News
जबलपुर

अभिनेता ऋतिक पर मगरमच्छ ने किया हमला, देखें तस्वीर

रिलीज हुआ मोहनजोदड़ो फिल्म का ट्रेलर, तीन मिनिट के ट्रेलर में जबलपुर के  तीन सीन, भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में हुई थी शूटिंग

जबलपुरJun 21, 2016 / 10:34 pm

Premshankar Tiwari

Mohanjo daro

Mohanjo daro

जबलपुर। फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन नाव पर सवार थे, तभी एक भारी भरकम मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। दोनों के बीच जमकर फाइट हुई। आखिर में मगरमच्छ मारा गया। यह सचमुच की घटना नहीं… बल्कि उस मोहनजो दारो फिल्म का एक सीन है, जिसे जबलपुर के भेड़ाघाट में फिल्माया गया है। आठ माह पूर्व जबलपुर की संगमरमरी वादियों में शूट हुई आशुतोष गोवारीकर की फिल्म मोहनजो दारो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब तीन मिनिट के ट्रेलर में भेड़ाघाट में फिल्माए गए सीन को तीन बार दिखाया है। इसे लेकर शहर में खासा उत्साह है। लोग वीडियो को दूसरे के साथ शेयर करके खूब लुत्फ उठा रहे हैं। मूवी 12 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Mohanjo daro

जोरदार है मगरमच्छ की फाइट
भारत प्राचीन ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म मोहनजो-दड़ो में करीब साढ़े चार हजार साल पुरानी शहरी सभ्यता को जीवंत किया गया है। इसमें सिंध नदी की जगह नर्मदा की संगमरमरी वादी को दिखाया गया है। नर्मदा की अथाह जल राशि में ऋतिक मगरमच्छ से फाइट करते नजर आ रहे हैं। मगरमच्छ उछलकर उन पर हमला करता है। अंतत: ऋतिक उसका शिकार कर देते हैं।

Mohanjo daro

कृत्रिम है मगरमच्छ
मोहनजोदड़ो फिल्म में ऋतिक आदिम युग के मानव के रूप में दिखाई रहे हैं। इस फिल्म में जो मगरमच्छ दिखाया गया है वह कृत्रिम है। इसके शिकार के दृश्य को लेकर गोवारीकर को वन विभाग के अफसरों की आपत्ति का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में मामला सुलझ गया। इस फिल्म में इस्तेेमाल किया गया मगरमच्छ विदेश से निर्मित कराया गया है। यह मुलायम रबर का बना है।

Mohanjo daro

जीवंत हुई युगीन सभ्यता
मोहनजोदड़ो शहरी सभ्यता के अवशेष पाकिस्तान में हैं। डायरेक्टर को शूटिंग के लिए रियल लगने वाली और सुरक्षित जगह की तलाश थी। जो कि भेड़ाघाट की स्वगज़्द्वारी में पूरी हुई। पत्रिका से बातचीत में भी गोवारीकर ने इस बात के संकेत दिए थे। फिल्म में रानी महल का ढांचा, पुराने शिला लेखों की मौजूदगी, दत्तात्रेय की गुफा, लाखों साल पुरानी चट्टानों से होकर गुजरती नर्मदा, बंदरकूदनी, स्वर्गद्वारी, पंचवटी सहित लम्हेटाघाट के पुराने खंडहर हो चुके मंदिरों को भी दिखाया गया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म की शूटिंग करने के लिए डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर अपनी 200 सदस्यीय यूनिट के साथ जबलपुर आए थे। वॉल्ट डिजनी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है। उल्लेखनीय है जबलपुर के भेड़ाघाट में अशोका, जिस देश में गंगा बहती है समेत कई सफल फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

Hindi News / Jabalpur / अभिनेता ऋतिक पर मगरमच्छ ने किया हमला, देखें तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो