जबलपुर। रांझी क्षेत्र मेंं एक ऐसी दर्दनाक वारदात हुई जिसके बारे में जिसने भी सुना वह सिहर उठा। यहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर ही खत्म कर लिया। माता-पिता दोनों की एक साथ ऐसी मौत के साथ ही दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए।
बच्चे बाहर गए तब खेला खूनी खेल
रांझी के बड़ा पत्थर क्षेत्र में स्थित जेपी मेमोरियल स्कूल के पास यह घटना घटी। स्कूल के पास शिक्षक आशीष विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ रहते थे। आशीष सीहोर में पदस्थ थे। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को आशीष और उनकी पत्नी सीमा का किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद से आशीष इतने गुस्से में भर गया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या ही कर दी। आशीष ने देसी पिस्टल से पत्नी को गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या के बाद आशीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्तआशीष ने यह कदम उठाया उस वक्तघर पर पति-पत्नी ही थे। घटना के कुछ देर पहले ही उनके दोनों बेटे घर से गए थे। उनका 14 वषीय बड़ा बेटा छत पर तथा 10 वर्षीय छोटा बेटा घर के बाहर खेल रहा था।
READ ALSO- href="http://www.patrika.com/news/jabalpur/killer-girlfriend-1616521/" target="_blank" rel="noopener">प्रेमिका ने पेट्रोल डालकर प्रेमी को जिंदा जलाया, मां ने भी इस वजह से दिया साथ
शराब के कारण होता था विवाद
रांची थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मृतक आशीष विश्वकर्मा सीहोर में शिक्षक था। शराब पीने का शौकीन होने के कारण पत्नी से उसका अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद की परिणिति इस हौलनाक हादसे के रूप में सामने आई।