scriptWCREU ने धरने के लिए तैयार की रणनीति | Jabalpur: WCREU make strategy for dharna | Patrika News
जबलपुर

WCREU ने धरने के लिए तैयार की रणनीति

वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंपलॉइज यूनियन(WCREU) द्वारा सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

जबलपुरMay 16, 2015 / 03:49 pm

आभा सेन

strategy

strategy

जबलपुर। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंपलॉइज यूनियन(WCREU) द्वारा सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा शनिवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक लेकर धरना की अंतिम रणनीति तैयार की। उन्होंने बताया कि जिन 15 मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है, वे सभी रेलवे कर्मचारियों व रेलवे के हित से जुड़ी हुई हैं। इन मांगों में आधे से ज्यादा रनिंग स्टाफ की परेशानियों को शामिल किया गया है। जो कि कर्मचारियों को शारिरिक व मानसिक बीमार बना रहा है।

ये हैं मांगे
सभी रोड साइड स्टेशनों, केबिनों, बुकिंग कार्यालयों में तत्काल कूलर लगाए जाएं।
बगैर सुविधाओं के खोले गए बरगवां, मझौली रनिंग रूम को बंद किया जाए तथा सिंगरौली खण्ड में रनिंग स्टाफ के आउट। स्टेशन डिटेंशन को ३६ घंटे तक सीमित किया जाए।
टीटीई रेस्ट हाउसों में आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाएं।
एस एंड टी में कार्यरत पर्यवेक्षकों को साप्ताहिक विश्राम दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Hindi News/ Jabalpur / WCREU ने धरने के लिए तैयार की रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो