जबलपुर। फिल्म स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म मोहन जोदाड़ो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से कई विवाद भी जुड़े हुए हैं। जबलपुर में शूटिंग के दौरान दृश्य फिल्मांकन को लेकर विवाद हुआ था। फिल्म के दृश्य को लेकर यह कहा गया था कि यह दृश्य धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। वहीं वन विभाग ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति की थी। इसके अलावा भी कई विवाद इससे हुड़े हुए हैं।
ये हैं विवाद
– फिल्म के एक दृश्य में अभिनेता ऋतिक रोशन मगर से लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालाकि ऋतिक नकली मगर से लड़ाई कर रहे थे, लेकिन वन विभाग ने फिल्म निर्माता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।
– वन विभाग ने वन संरक्षण अधिनियम का हवाला देते हुए कहा था कि फिल्म के दृश्य में मगर के साथ क्रूरतम व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। जो वन अधिनियम के खिलाफ है।
– फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को सीसीएफ के सामने पेश होकर स्पष्टीकरण देना पड़ा था। तब जाकर यह मामला सुलझा था।
– भेड़ाघाट में फिल्म की शूटिंग के दौरान कई संगठनों ने विरोध किया था। संगठनों का कहना है कि यहां के लोग नर्मदा को देवी की तरह पूजते हैं। उनका वाहन मगर है, जिसके साथ ऋतिक की लड़ाई दिखाई गई है। यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला दृश्य है।
– भेड़ाघाट में शूटिंग के दौरान यह भी आरोप लगा था कि शूटिंग में कैमिकल का उपयोग किया गया है। इससे नर्मदा में प्रदूषण बढ़ा है। हालाकि फिल्म से जुड़े लोगो ने इससे इनकार कर दिया था कि किसी भी प्रकार के कैमिकल का उपयोग किया गया था।
– कई टीवी सीरियल बना चुके आकाशदित्य लामा ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर पर आरोप लगाया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी की गई है। वे फिल्म की रिलीज को रोकने को लेकर हाईकोर्ट तक पहुंच गए थे।
– आकाशदित्य ने आशुतोष पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2003 में उन्होंने एक एडिटर बल्लू सलूजा के माध्यम से यह कहानी भेजी थी, जो उस दौरान आशुतोष के एसोसिएट थे। हालांकि उस दौरान आशुतोष ने अभी पीरियड फिल्म न बनाने की बात कहते हुए स्क्रिप्ट वापस कर दी थी।
– आकाश ने मीडिया में बताया था कि 2007 में इस कहानी को साम्राज्य के नाम से मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिर्सोसेज डेवलपमेंट कॉपी राइट एक्ट के तहत रजिस्टर करवाया। जब लामा को लगा कि उनकी कहानी चोरी हो सकती है तब दोबारा 2010 में मोहन जोदाड़ो के नाम से रजिस्टर्ड करवाया था।
Hindi News / Jabalpur / mohenjo daro: विवादों में फंस गए थे आशुतोष गोवारिकर और ऋतिक रोशन