जबलपुर। अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट-एक प्रेमकथा के गीत ‘हंस मत पगली प्यार हो जाएगा पर दावा ठोकने वाले जबलपुर के नवीन जोशी की याचिका पर मप्र हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। जस्टिस वंदना कसरेकर की सिंगल बेंच ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। जोशी का दावा है कि उक्त गीत के मूल रचनाकार वे हैं। फिल्म में उनकी अनुमति के बिना इस गीत की नकल की गई है।
यह है मामला
जोशी ने याचिका दायर कर कहा है कि उन्होंने कुछ अरसे पहले एक गीत लिखा था। कॉपीराइट एक्ट के तहत पंजीकृत भी कराया था। फिल्म के एक गीत में उनके लिखे इस गीत का मुखड़ा ‘हंस मत पगली प्यारÓ हो जाएगी चुरा लिया गया है। इस बात की शिकायत उन्होंने फिल्म निर्माता, निर्देशक से की। गीत का मेहनताना और रॉयल्टी मांगी, लेकिन उन्हें गोलमोल जवाब दे दिया गया।
फिल्म से हटाने की मांग
याचिका में इस गीत को फिल्म से हटाने की मांग की गई। फिल्म निर्माता अरुण भाटिया, निर्देशक नारायण सिंह की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस गीत को उन्होंने किसी अन्य गीतकार से खरीदा है। गीत में उक्त पंक्ति संयोगवश हो सकती है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया।
Hindi News / Jabalpur / Toilet-Ek Prem Katha के गीत पर फंसा पेंच, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला