जबलपुर। फल जिस तरह से देखने में सुंदर कहीं उससे ज्यादा गुणों में सुंदर हैं। आप यदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं तो आपको इन फलों का सेवन उनसे मुक्ति दिला सकता है। मनुष्य के जीवन में फलों का एक अपना महत्व है। अमरूद (बीही) का फल आप सभी जानते हैं। लोग घरों में भी इसका पेड़ लगाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि ये स्वास्थ्य के लिहाज से कितना फायदेमंद होता है। जबलपुर निवासी वैद्य उदयराम दुबे की मानें तो अमरूद का सेवन न सिर्फ पेट की बीमारियों को ठीक करता है, बल्कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के सेल्व को भी समाप्त करता है।
इन कैंसरों से करता है बचाव
देखने में आकर्षक, दूर से अपनी महक को लिए यह फल मनुष्य के लिए रामबाण औषणिक का काम करता है। उदयराम ने बताया कि अमरूद के सेवन से कैंसर से सेल्स मर जाते हैं, अमरूद खाने से ब्रेस्ट कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और यहां तक की फेफड़ों के कैंसर से भी बचा जा सकता है। अमरूद की तासीर ठंडी होती है, ये पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर करने का रामबाण इलाज है।
नहीं आती त्वचा में दरार
त्वचा पर पडऩे वाली झुर्रियों से निजात पानी हो या बढ़ती उम्र को रोकना हो रोजाना एक अमरूद खाना चाहिए। एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए से भरपूर अमरूद त्वचा पर दरार पडऩे से रोकता है। अमरूद की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे और सूजन कम हो जाती है। अमरूद में विटामिन सी पाया जाता है। दिन में दो बार अमरूद खाने से विटामिन सी की कमी दूर होती है और इम्यूनिटी भी बढ़ जाती है। अमरूद में विटामिन सी पाया जाता है। अगर आपके बच्चों के पेट में कीड़े पड़ गए हैं तो अमरूद का सेवन करना फायदेमंद होगा।
Hindi News / Jabalpur / HEALTH : जानलेवा बीमारी से बचना है तो खाइये ये फल