प्रस्तावों पर नहीं हुआ अंतिम निर्णय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंजमंडी की शाला विकास समिति की बैठक में
लिए गए प्रस्तावों पर एक सप्ताह बाद भी अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।
ये प्रस्ताव जिला शिक्षाधिकारी को भेज दिए गए हैं। जिला शिक्षाधिकारी ही
इस पर अंतिम निर्णय करेंगे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंजमंडी की शाला विकास समिति की बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर एक सप्ताह बाद भी अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। ये प्रस्ताव जिला शिक्षाधिकारी को भेज दिए गए हैं। जिला शिक्षाधिकारी ही इस पर अंतिम निर्णय करेंगे।
जानकार सूत्रों के अनुसार तीन दिसम्बर को हुई शाला विकास समिति की बैठक में विद्यालय को एक पारी में संचालित करने में आ रही समस्या का जिक्र हुआ था। इस पर विद्यालय को दो पारियों में संचालित करने का प्रस्ताव लिया गया।
बैठक में दूसरा अहम प्रस्ताव छात्र कोष में जमा 40 लाख की राशि में से 20 लाख की राशि बालिका विद्यालय में कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए ट्रांसफर करने का लिया। गेस्ट फै कल्टी का वेतन देने व रिक्त पदों की भर्तियां विज्ञप्ति के माध्यम से करने का प्रस्ताव भी लिया गया था। इसके बाद इन प्रस्तावों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया। इन पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
उधर विद्यालय सूत्रों का कहना है कि एक विद्यालय की छात्रकोष की राशि दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर नहीं की जा सकती। इस कारण इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलना संभव नहीं है।
Hindi News / Jaipur / प्रस्तावों पर नहीं हुआ अंतिम निर्णय