scriptयुवक की गर्दन पर बीच सड़क मारी तलवार, वायरल हुआ लाइव वीडियो | boy murder live viral video | Patrika News
जबलपुर

युवक की गर्दन पर बीच सड़क मारी तलवार, वायरल हुआ लाइव वीडियो

 दो युवक आपस में लड़ रहे थे, सैकड़ों लोग देखते रहे, जो खड़े थे वे लाइव वीडियो बनाते रहे

जबलपुरJul 30, 2017 / 02:51 pm

Lalit kostha

boy murder live in jabalpur, attack live viral vid

boy murder live in jabalpur, attack live viral video, murder live video. boy murder,congress leader murder viral video,live suicide viral video, congress leader firing in jabalpur, congress leader murder

जबलपुर। कानून व्यवस्था का मजाक बीच चौराहे उड़ाया गया, सैकड़ों लोग देखते रहे। जो खड़े थे वे लाइव वीडियो बनाते रहे। दो युवक आपस में लड़ रहे थे। एक हाथ में पत्थर लिए हुए था, तो दूसने ने तलवार नुमा धारदार हथियार ले रखा था। दोनों एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू थे। लेकिन पुलिस के अनुसार कोई कानून व्यवस्था नहीं टूटी इसलिए दोनों का समझौता कराकर घर भेज दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि खुलेआम हथियार लहराना क्या कानून तोडऩा नहीं है। क्या हत्या के उद्देश्य से किसी पर हथियार से वार करना अपराध नहीं है। लोग ऐसे ही सवालों में उलझे हैं, लेकिन पुलिस ने अपनी इतिश्री कर ली है।

href="http://www.patrika.com/news/jabalpur/indian-bhabhi-nagin-dance-viral-video-1634514/" target="_blank" rel="noopener">स्टेज पर चड़कर भाभी ने किया नागिन डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

यह है मामला

आगा चौक पर एक फुल्की के ठेले के पास दो युवकों के बीच वाद विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। इस बीच एक युवक कहीं से तलवार लेकर आ गया और ठेले के पीछे छिप गया। वहीं दूसरा युवक उसे खोजते हुए चौराहे पर ठेले के पास पहुंच गया। उसने अपने हाथों में चीप के बड़े-बड़े टुकड़े लिए हुए थे। पहले पत्थर लिए युवक ने उसे मारा, फिर तलवार लेकर दूसरा युवक उसे मारने के लिए दौड़ पड़ा। उसे हाथ में पत्थर भी लगा, किंतु वह नहीं रुका। इसी बीच वह पत्थर लिए युवक की गर्दन पर तलवार से वार कर देता है, लेकिन… युवक झुकते हुए दौड़ लगा देता है। जिससे वह बच गया। वहीं तलवार लिए युवक के हाथ से तलवार भी नीचे गिर जाती है। फिर वह दोबारा तलवार लेकर उसे बीच चौराहे तक दौड़ाता है। इसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता। 

href="http://www.patrika.com/news/jabalpur/indian-college-girl-dancing-viral-video-1634505/" target="_blank" rel="noopener">कॉलेज गर्ल ने किया ऐसा डांस कि देखते रह गए प्रोफेसर, स्टूडेंट्स- देखें वीडियो

पीडि़त से करा दिया समझौता
सूत्रों के अनुसार पीडि़त युवक तलवार से हमला करने वाले युवक की रिपोर्ट लिखाने लार्डगंज थाना पहुंचा था, लेकिन वहां दूसरा हमलावर भी पहुंच गया। थोड़ी देर की कहासुनी के बाद पुलिस ने दोनों का समझौता करवा दिया। जबकि खुलेआम हथियार लेकर घुमने का मामला तो उक्त युवक बनाया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने समझौते के नाम पर चलता कर दिया। 

देखें वीडियो- 

Hindi News / Jabalpur / युवक की गर्दन पर बीच सड़क मारी तलवार, वायरल हुआ लाइव वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो